बिज़नेस

सैमसंग ने लॉन्च किया ‘गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ स्मार्टफोन

Samsung launches Galaxy on Next smartphone सैमसंग ने लॉन्च किया 'गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट' स्मार्टफोन

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने अपनी ‘गैलेक्स ऑन सीरीज’ का नया फोन ‘गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ शुक्रवार को 18,490 रुपये में बाजार में उतारा। ‘गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ की स्क्रीन 5.5 इंच की फुल एचडी क्षमतायुक्त है। इसकी स्क्रीन में 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास लगा है, जो इसे खरोंच लगने से बचाता है। यह शक्तिशाली ऑक्टो-कोर प्रोसेसर से चलता है। इसमें 3 जीबी रैम और 3,300 एमएएच क्षमता की बैटरी है।

samsung-launches-galaxy-on-next-smartphone

ड्यूल सिम वाली इस स्मार्टफोन की आंतरिक मेमोरी 32 जीबी है, जिसमें माइक्रो कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने बताया, गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ एक फुल मेटल वाला प्रीमियम फोन है, जोकि सुपीरियर पफरेमेंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इसमें 13 मेगापिक्सल पिछला और आठ मेगापिक्सल अगला कैमरा है और दोनों का अपरचर एफ1.9 है। फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष (मोबाइल) अजय यादव ने बताया, इस महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 को मिले जबरदस्त रेसपांस के बाद हम अपने उपभोक्ताओं के लिए ‘गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ लेकर आए हैं।

Related posts

साल 2030 तक देश के 50 फीसदी वाहन नेचुरल गैस से चलेंगे

mahesh yadav

पंतनगर कृषि मेला: आकर्षण का केंद्र बना मडुवे से बने उत्पादों का स्टॉल

Nitin Gupta

सुशील मोदी ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर दिया बड़ा बयान

Rani Naqvi