बिज़नेस

सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी नोट 7 बदलना शुरू किया

Samsung Galaxy Note7 in the US withdrawal from the market of सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी नोट 7 बदलना शुरू किया

सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी नोट 7 के ग्राहकों को पुराने हैंडसेट के बदले नए हैंडसेट की डिलिवरी शुरू कर दी। सैमसंग ने यह रिकॉल कार्यक्रम दुनिया भर में गैलेक्सी नोट 7 के फोनों में विस्फोट होने के बाद शुरू किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने सियोल में समाचार एजेंसी एफे को बताया, “यह एक्सचेंज कार्यक्रम आज (सोमवार) से शुरू किया जा रहा है और बिना किसी समस्या के चल रहा है।”

samsung-galaxy-note7-in-the-us-withdrawal-from-the-market-of

नोट 7 के जो उपभोक्ता अपने पुराने डिवायस को लौटाएंगे उन्हें उसी मॉडल और रंग का एक नया स्मार्टफोन दिया जाएगा, हालांकि अगर वे चाहें तो अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

यह फोन 19 अगस्त को लांच हुआ था और दुनिया भर में 25 लाख से ज्यादा नोट 7 के हैंडसेट की बिक्री हुई है, जिसमें दक्षिण कोरिया में 4 लाख और अमेरिका में 1 लाख हैंडसेट की बिक्री हुई है।

Related posts

जाने कैसे उठा सकते हैं बिना आधार सरकारी योजनाओं का लाभ

Rani Naqvi

एवेन्यू सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी व्यक्तिगत तैार पर बने भारत के पांचवे सबसे अमीर शख्स

Rani Naqvi

जीएसटी करों का बोझ कम, विकास और रोजगार को बढावा देगा

Srishti vishwakarma