featured देश यूपी

यूपी में सपा को एक और झटका, अशोक वाजपेयी ने दिया इस्तीफा

samajwadi party, mlc, ashok bajpai, resign, up, legislative council

लखनऊ। यूपी में सपा को लगने वाले झटके थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुक्कल नवाब के बाद अब सपा से एक और एमएलसी अशोक वाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया है। अशोक ने सपा पार्टी में विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफा देने पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि सपा से इस्तीफा देने के बाद अशोक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वाजपेयी को सपा का ब्राह्मण चेहरा माना जाता है।

samajwadi party, mlc, ashok bajpai, resign, up, legislative council
samajwadi party mlc

वहीं इस्तीफा देने के बाद अशोक ने कहा कि मैं मुलायम सिंह जी की तरफ से काफी बताश और निराश था। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी से जा रहे एमएलसी को लेकर कहा था कि जिसको पार्टी छोड़कर जाना हा वो जाए लेकिन पार्टी छोड़ने के लिए बहाने न बनाए। इससे साफ जाहिर होता है कि खुद अखिलेश की पार्टी के लोग ही उनकी चेतावनी नहीं सुनना चाहते हैं। जिसके चलते अशोक वाजपेयी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं सपा से तीन और एमएलसी के इस्तीफा देने की खबर है।

बता दें कि 4 अगस्त को सपा कि एमएलसी सरोजनी ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गई। जबकि सरोजनी आजम खां की सबसे करीबी मानी जाती थी। इसके साथ ही पिछले दिनों बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह भी सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब तक सपा के चार और बीएसपी के एक एमएलसी इस्तीफा दे चुके हैं। माना जा रहा है कि सपा में इस्तीफों की शुरूआत अमित शाह के लखनऊ दौरे से हुई थी। इस्तीफा देने से जो भी जगह खाली हुई है उन्हें योगी आदित्यनाथ और डीप्टी सीएम विधान परिषद द्वारा भरा जाएगा।

Related posts

यूपी में अब शुरू होंगी मोहल्ला कक्षाएं, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

अमेरिका में जीत के करीब जो बिडेन, सर्वाधिक वोट मिलने का रिकॉर्ड

Samar Khan

दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में घना कोहरा, ठंड ने दी दस्तक

shipra saxena