Breaking News यूपी

कन्नोज में डिंपल ने नोटबंदी को बनाया मुद्दा

dimple yadav 2 कन्नोज में डिंपल ने नोटबंदी को बनाया मुद्दा

कन्नौज। समाजवादी पार्टी (सपा) की स्टार प्रचारक और कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने यहां पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में लोगों से अखिलेश भइया को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने नोटबन्दी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसने किसान, व्यापारी और मजदूर का नुकसान किया है।

dimple yadav 2 कन्नोज में डिंपल ने नोटबंदी को बनाया मुद्दा

उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं का भी नुकसान हुआ है। डिम्पल ने कहा प्रदेश सरकार जनहित की योजनाएं चला रही है,सरकार से जुड़कर फायदा उठा सकते हैं। डिम्पल यादव ने रैली के दौरान उम्मीद जतायी कि सूबे में अगली सरकार फिर समाजवादी पार्टी की ही बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित का हमेशा ध्यान रखा है। आगरा-एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए सपा की स्टार प्रचारक ने कहा कि इससे जहां विकास को गति मिलेगी, अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी, वहीं इस सड़क के किनारे मण्डियां बनायी जायेंगी। जिससे सीधे तौश्र पर किसानों को फायदा होगा।

सपा सांसद ने कहा कि समाजवादी हमेशा किसानों के साथ रहे हैं। गरीब भाईयों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान बीमा योजना की धनराशि को 05 लाख से बढ़ाकर 07.50 लाख किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों की जो भी दिक्कते हैं, हम उनका हल निकालेंगे। बाह विधानसभा में सपा प्रत्याशी अंशू रानी निषाद को वोट देने की अपील करते हुए डिम्पल ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के हित में भी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि दोबारा हमारी सरकार बनने पर हम महिलाओं को प्रेशर कूकर देंगे। छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जायेगी। इसके अलावा बच्चों के लिए एक किलो घी और मिल्क पाउडर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बिजली व्यवस्था को बेहतर किया गया है। शहरों को चौबीस घण्टे बिजली दी गई है, अब गांवों में भी बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा।

Related posts

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को रास आया भारत, कुछ दिन और ठहरेंगे

shipra saxena

उन्नाव-कठुआ कांड पर आजम की प्रतिक्रिया, दुनिया में देश की साख हुई खराब

lucknow bureua

इन राज्यों को पीछे छोड़ यूपी बना नंबर वन, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh