Breaking News featured यूपी

रामगोपाल यादव ने किया यूपी में सपा की जीत का दावा

ramgopal yadav रामगोपाल यादव ने किया यूपी में सपा की जीत का दावा

लखनऊ। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आ गए हैं। एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में बढ़त मिलती नजर आ रही है। एग्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी के कई नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं इसी बीच सपा के कद्दावर नेता रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि प्रदेश में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। रामगोपाल ने दावा किया कि प्रदेश में सपा को 236 सीटें मिलेंगी।

ramgopal yadav रामगोपाल यादव ने किया यूपी में सपा की जीत का दावा

फर्जी है एग्जिट पोल

राम गोपाल ने एक तरफ अखिलेश की जीत का दावा किया तो दूसरी तरफ समाचार चैनलों पर फर्जी एग्जिट पोल पेश करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास सूचना है कि न्यूज चैनलों ने बीजेपी के दबाव में आकर असली एग्जिट पोल को बदल दिया है। आगे बोलते हुए राम गोपाल ने दावा किया कि वो जीत के बाद ही सैफई में होली मनाएंगे।

जूही सिंह को जीत का भरोसा

रामगोपाल के साथ सपा के कई राजनेताओं ने प्रदेश में जीत का दावा किया है। सपा नेता जूही सिंह ने गुरूवार को कहा, ‘हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी, हम एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं रखते हैं।’ जूही ने कहा कि अगर त्रिशंकु विधानसभा के हालात बनते हैं तो हम किसी भी कीमत पर यूपी को भाजपा के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलने देंगे।

एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा नेता गदगद हुए बैंठे हैं तो वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के रथ को यूपी में रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुई हैं।

हलचल में सपा

समाजवादी पार्टी के पुराने नेता रविदास महरोत्रा ने कहा कि सपा के लिए कांग्रेस इन चुनावों में हानिकारक साबित हुई है। उन्होंने दावा किया कि अगर अखिलेश कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाते तो सपा की जीत पक्की थी।

Related posts

BSF को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार किए बरामद

Samar Khan

सुब्रमण्यम स्वामी की याचिक पर SC ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार, राम मंदिर में मांगा था पूजा का अधिकार

Ankit Tripathi

गुजरात चुनाव पर यूपी के मंत्री ने दिया विवादित बयान, इस लौंडे को पहले राजनीति सिखनी चाहिए

Breaking News