September 8, 2024 7:11 am
featured मनोरंजन

कोरोना वायरस से लड़ाई को लेकर सलमान खान के पिता सलीम खान ने कही ये बात

सलीम खान कोरोना वायरस से लड़ाई को लेकर सलमान खान के पिता सलीम खान ने कही ये बात

मुंबई। बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो टूक कहा है कि कोरोना को जवाब देना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे बचना है तो घर पर रहना है और सुरक्षित रखना है। एक मीडिया हाउस से बातचीत में सलीम खान ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि मैं और सलमान खुद इसे फॉलो कर रहे हैं।

बता दें कि सलीम खान ने बताया कि सलमान पनवेल के फॉर्म हाउस पर हैं। वहीं वह फंस गए हैं। पर, वह निर्देश का पालन कर रहे हैं और वहीं ठहरे हैं। उनके साथ बेटी अर्पिता का परिवार भी है। मुझे लगता है कि हम जहां भी हैं, वहीं से कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

वहीं सलीम खान ने थोड़े भावुक अंदाज में कहा कि वे पहली बार सलमान खान से 13 दिनों से दूर हैं। सलीम ने कहा, पर इसका मतलब यह नहीं कि मैं रोऊं या निराश हो जाऊं। ऐसी स्थिति में हम सबको समझना होता है। यह जिम्मेदारी का वक्त है। हम जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते। जज्बाती नहीं बन सकते।

साथ ही सलीम ने सभी पिताओं से अपील की कि अगर उनका बेटा बाहर है तो प्लीज जज्बात में न आइए। उन्हें वहीं सुरक्षित रहने दीजिए। उन्होंने कहा कि हम सभी से यही अपील करते हैं कि आप जहां हैं, वहीं रहिए और यही आपके हक में है। इस लड़ाई में अगर हमें आगे जाना है तो इसे अपनाना ही होगा। इसी में हमारी, आपकी और पूरे देश की भलाई है। अपने बेटों अरबाज और सोहेल खान की बात करते हुए सलीम ने कहा कि सलमान की तरह वे भी डॉक्टरों की सलाह मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग इस समय सभी मेंटेन कर रहे हैं। जब यह समय गुजर जाएगा तब हम फिर साथ होंगे। पर, अभी दूरी जरूरी है।

Related posts

…तो इस कारण सीएम योगी नहीं जाएंगे राम की नगरी ‘अयोध्या’

kumari ashu

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान के साथ होगा भारत का पहला मुकाबला, शेड्यूल जारी

Saurabh

10 मई को हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर मुंबई में करेंगे कॉन्सर्ट

shipra saxena