खेल

मलेशिया मास्टर्स खिताब पर टिकी साइना नेहवाल की नजरें

spo 6 मलेशिया मास्टर्स खिताब पर टिकी साइना नेहवाल की नजरें

नई दिल्ली। अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिशों में जुटी साइना नेहवाल की नजरें मंगलवार से शुरू हो रहे सत्र के पहले ग्रां प्री मलेशिया मास्टर्स खिताब पर होगी। पिछले सत्र में पैर की चोट से उबरकर सायना ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने में कामयाब रहीं लेकिन रियो ओलंपिक के दौरान घुटने में चोट की वजह से वह दूसरे दौर में ही बाहर हो गईं। फिट होने के बाद वह मकाऊ ओपन और हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। वहीं प्रीमियर बैडमिंटन लीग में उनकी अवध वारियर्स टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।

spo 6 मलेशिया मास्टर्स खिताब पर टिकी साइना नेहवाल की नजरें

पुरुष एकल में पी. कश्यप तीन महीने कंधे की चोट से जूझने के बाद वापसी करेंगे। छठी वरीयता प्राप्त अजय जयराम पहले दिन क्वालीफायर से खेलेंगे। रियो ओलंपिक खेल चुके मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी युगल वर्ग में क्वालीफायर से खेलेंगे। महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की नई जोड़ी मलेशिया की यी चिंग गो और के वेइ वून से खेलेगी।

Related posts

अंडर-19 कप्तान प्रियम का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हराया

Trinath Mishra

IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का अंतिम मुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul

IPL 2022 : 27 मार्च से हो सकती है IPL की शुरुआत, इस बार IPL में खेलेंगी 2 नई टीमें

Rahul