यूपी

महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु हर घर में इज्जत घर जरूरी-बी.चन्द्रकला

meerth 3 महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु हर घर में इज्जत घर जरूरी-बी.चन्द्रकला

मेरठ। मुख्यमंत्री के मिशन क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत मेरठ महान अभियान में आज जानी खुर्द ब्लॉक के ग्राम अघैड़ा को खुले में शौच से मुक्त होने पर हर्ष दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ बी चन्द्रकला ने सीडीओ विशाख जी की उपस्थिति में फीता काटकर तथा मां सरस्वती व महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर ग्राम प्रधान मंजू सिवाच सहित ग्राम में नियुक्त किये गये चैम्पियनों एवं ग्राम निगरानी समिति के पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों की टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी तथा अध्यापिका कौषर जहां के नेतृत्व में आओ अपनी सोच बदले संदेश प्रद लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार, ब्लाॅक प्रमुख जानी खुर्द अनिल कुमार, नीरज कुमार, आदि उपस्थित रहे।

rahul-gauptaराहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

राहुल का अमेठी दौरा, सिंगापुर-कैलिफोर्निया के बाद लिया जाएगा अमेठी का नाम

lucknow bureua

ना गुण्डाराज ना भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार के नारे की टिकट बंटवारे में निकली हवा

piyush shukla

वाराणसी: गंगा के घाटों पर चला विशेष सफाई अभियान, 30 टन कचरा साफ

Shailendra Singh