यूपी

सदर बाजार में खुलेआम चल रहा है वसूली का खेल

agra 1 सदर बाजार में खुलेआम चल रहा है वसूली का खेल
आगरा।  ताजनगरी आगरा में सदर तहसील के अंदर खुले में खुलेआम रिश्वत का खेल चल रहा है। दरअसल राशन दुकानदारों से 2000 रुपये की अवैध वसूली का खेल चल रहा था , लेकिन ये पूरा वाक्या मीडिया कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि सदर तहसील के कमरा नम्बर 15 में  राशन की दुकान चलाने वालों से 2000 रुपये की वसूली की जा रही थी जिसमें विभाग के द्वारा वसूली का यह खेल राशन की दुकान चलाने वाले एक शख्स रवि दुबे को सौंपा गया था जोकि दूसरे राशन की दुकान चलाने वालों से वसूली करके विभाग को दे रहा था।
 agra 1 सदर बाजार में खुलेआम चल रहा है वसूली का खेल
यही वजह थी कि विभाग के लोग धड़ाधड़  वसूली में लगे हुये थे । इस दौरान जब इस शख्स से बात की गई तो वह अपने आप को विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करने वाला बताने लगा लेकिन सदर एसडीएम ने इस तरह के किसी कर्मचारी के काम करने की बात से इंकार कर दिया और सम्बंधित के खिलाफ मुकदमा करके जेल भेजने की बात कही। बरहाल अब बड़ा सवाल यह है कि जब यह शख्स विभाग मे कार्यरत नही है तो आखिर यह तहसील में क्या कर रहा था और सरकारी काम में क्यों लगा हुआ है।
rp rinkitomar agra सदर बाजार में खुलेआम चल रहा है वसूली का खेल रिंकी तोमर, संवाददाता

Related posts

स्वयं सहायता समूहों को 1 करोड़ 50 लाख झण्डे तैयार करने की दी गई जिम्मेदारी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Rahul

राजब्बर की रैली में हुई फायरिंग

kumari ashu

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बहराइच में मुस्लिमों को दी नसीहत, कहा- जोकर नहीं…

Aditya Mishra