लाइफस्टाइल

सास-बहू के तीखे रिश्ते को मीठा बनाएगी ये बातें

sas bahu सास-बहू के तीखे रिश्ते को मीठा बनाएगी ये बातें

नई दिल्ली। सास- बहू का रिश्ता बड़ा ही तीखा होता हैं सास बहू की कहानी के लिए दूनिया में कई नाम दिए गए हैं। जैसे सास को अत्याचारी तो बहू को बेचारी नाम देकर एक अलग सी छवि बनाई जाती है। अकसर टीवी की दुनिया में भी हम सब यही देखते हैं लेकिन आपको बता दें कि हर सास अत्याचारी और हर बहू बेचारी नहीं होती। कई बार बहू ‘अत्याचारी’ हो जाती और सास ‘बेचारी’ का रूप भी सामने आता हैं। अगर सास-बहू के रिश्ते छोटी-मोटी नोंक-झोंक होना आम है। लेकिन इस सब बातों से ये मतलब नही निकल कर आता कि सास और बहू की ये नोंक-झोंक कोई बहुत बड़ा मुद्दा हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसा सास और बहू के रिश्ते को मजबूत किया जा सकें।

सास-बहू का रिश्ता मजबूत करने वाली बातें:

किसी सास को बहू को बेटी का दर्जा और बहू को सास को मां का दर्जा देने में समय लग जाता है। ऐसे में सास-बहू को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

sas bahu 2 सास-बहू के तीखे रिश्ते को मीठा बनाएगी ये बातें

सास को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

– ऐसे में सास को समझना चाहिए क्योंकि वह अभी नए घर और माहौल में आई है, उसे सबको अपनाने में थोड़ा समय लगेगा।

– हर सास को अपनी बहू के साथ अपने बेटे जैसा व्यवहार करना चाहिए ताकि उसे अपने पुराने घर की याद महसूस न हो।

– सास को बहू के घर से आई चीजों की गिनती नहीं करनी चाहिए और कम सामान लाने पर उसे टाने नहीं देने चाहिए।

– बहू से उतना ही काम करवाना चाहिए जितना वे कर सकें। ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए क्योंकि वो भी इंसान है।

ये भी पढ़ेंः चढ़ गया प्यार का बुखार, तो इस मंदिर में उतारे

sas bahu 3 सास-बहू के तीखे रिश्ते को मीठा बनाएगी ये बातें

बहू भी रखें इन बातों का ख्याल:

– बहू की तरह सास भी चाहती है कि उसे अपनी बहू से मां जैसा प्यार मिलें।

– बहू को अपने पति का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का ध्यान रखना चाहिए। तभी वह अपने जगह बना पाएंगी।

– अपने पति को कभी भी उसकी मां से दूर करने की कोशिश न करें क्योंकि इससे घर में झगड़े बढ़ते है।

– सास को मां जैसा प्यार ,इज्जत देनी चाहिए और अपनी सास से बातों के शेयर करें।

Related posts

रेखा का ब्लू जींस ब्लैक टॉप का स्वैग हो रहा है वायरल, आपने देखा क्या

mohini kushwaha

सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अपनाएं ये स्वास्थ्य टिप्स, दूर रहेंगी बीमारियां

Rahul

आपका कोई अपना डिप्रेशन में तो नहीं है? इन 10 लक्षणों से करें पहचान!

Shagun Kochhar