featured Breaking News दुनिया

तुर्की की राजधानी में रुसी राजदूत की गाेली मारकर हत्या

tURKEY तुर्की की राजधानी में रुसी राजदूत की गाेली मारकर हत्या

अंकारा। रुस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की तुर्की के राजधानी अंकारा में सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक राजधानी के एक आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी में भाषण दे रहे रुसी राजदूत को 22 वर्षीय मेवलुत मेर्त एडिन्टास ने गोली मारी है, बताया जा रहा है कि आरोपी अंकारा में पुलिस दल का सदसय रह चुका है। गोली चलाने के बाद बंदूकधारी आरोपी ने जमकर नारेबाजी भी की, जिसमें वो कह रहा था, ‘अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो’।

turkey

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशल कमांडो ने हमलावार को तुरंत ही मार गिराया है। बताया जा रहा है कि कार्लोव अंकारा में एक कला प्रदर्शनी में हिस्सा लेेने के लिए रुसी राजदूत एंड्रे कार्लोफ वहां पहुंचे थे, अपने संबोधन के लिए जैसे ही वो माइक के पास पहुंचे, इसी दौरान एक बंदूकधारी ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी, आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर रुसी विदेश मंत्रालय ने इसे एक आतंकी घटना करार दिया है।

रुसी एम्बेसडर को हत्या को लेकर राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने विदेश मंत्री और सुरक्षा प्रमुख की आपातकाल बैठक बुलाई, इस घटना के बाद से तुर्की स्थित रुसी एम्बंसी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि गत दिनों रुस और तुर्की दोनों देश सीरिया में चल रहे जंग का हिस्सा है, इस जंग के चलते सीरिया से करब 20 लाख से अधिक लोग देश छोड़कर बाहर जा चुके हैं।

येनी सफाक की वेबसाइट के मुताबिक, हमलावर का नाम एम.एम.ए था जिसने अंकारा में दंगा रोधी पुलिस में सेवाएं दी हैं।  रूस के दूतावास के मुताबिक, कार्लोव को पीछे से उस समय गोली मारी गई जब वह एक पेंटिंग प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस हमले में घायल तीन अन्य लोगों को अंकारा के गुवेन अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलने के बाद प्रदर्शनी में शामिल लोगों में दहशत फैल गई। रूस के विदेश मंत्रालय ने हमले में राजदूत की हत्या की पुष्टि की है।

 

Related posts

पर्वतीय क्षेत्र में कम जोत में किसानों को अधिक लाभ मिलेगा,समूहों में कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं-मुख्य सचिव

mahesh yadav

विकास की नई उड़ान से बदलेगी कुशीनगर की पहचान, सीएम योगी रहेंगे कार्यक्रम में शामिल

Kalpana Chauhan

तीन दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

bharatkhabar