दुनिया

सीरिया के हालात पर रूस, ईरान व तुर्की करेंगे त्रिपक्षीय वार्ता

russssss सीरिया के हालात पर रूस, ईरान व तुर्की करेंगे त्रिपक्षीय वार्ता

मास्को| रूस ने सोमवार को कहा कि वह सीरिया के हालात पर ईरान और तुर्की के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन करेगा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगु, उनके ईरानी समकक्ष हुसैन दहकान और तुर्की के फिक्री इसाक मास्को में मंगलवार को अपने देश के विदेश मंत्रियों सर्गेई लावरोव, मोहम्मद जावेद जरीफ और मेवलुत कवुसोलु की मुलाकात के दौरान मिलेंगे।

russssss

रूस के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस चर्चा में सीरिया विवाद के सामाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कोशिश होगी कि इसके जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में योगदान किया जाए।इसमें अलेप्पो में इलाकों को विद्रोहियों के कब्जे से पूरी तरह मुक्त होने के बाद के कदम को लेकर चर्चा किए जाने की उम्मीद है।

रूस और ईरान ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रति पूरा समर्थन बनाए रखा है, जबकि तुर्की ने उत्तरी सीरिया में एक बफर जोन बनाने के लिए विपक्षी फ्री सीरियन आर्मी को समर्थन दिया हुआ है।

Related posts

जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने की आतंकवाद से लड़ने की अपील

Pradeep sharma

चीन में राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का अपमान करने वालों को मिलेगी सजा

Breaking News

भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट- 2

Pradeep sharma