दुनिया

एक बार फिर हसन रुहानी चुने गये ईरान के राष्ट्रपति

hasan एक बार फिर हसन रुहानी चुने गये ईरान के राष्ट्रपति

ईरान। हसन रुहानी एक बार फिर से ईरान का राष्ट्रपति चुनाव जीत गये हैं। शुक्रवार को ईरान में राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे। जिसमें रुहानी को 4 साल के लिए फिर से राष्ट्रपति चुना गया हैं। इस चुनाव में उन्होने अपनें विपक्षी नेता इब्राहिम रइसी को कड़ी मात दी हैं। रुहानी को सुधारवादी और आधुनिक नेता माना जाता हैं।

hasan एक बार फिर हसन रुहानी चुने गये ईरान के राष्ट्रपति

एक अधिकारी ने बताया कि 57 फीसदी मतों के साथ दोबारा से ईरान का राष्ट्रपति चुना गया हैं। 68 वर्षीय रुहानी उदारवादी और स्वंतत्रता के हिमायती माने जाते हैं। इसके अलावा वो ईरान के दूसरे देशो में संबंध बनाने के भी पक्षधर मानें जाते हैं।

आपकों बता दे कि इस चुनाव में कुल मिलाकर 1600 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था लेकिन 6 के अलावा सबकी नामांकन नामजूंर हो गया। और अंत में चुनावी की बाजी हसन रुहानी ने जीत लिय़ा।

Related posts

उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन से बातचीत संभव

Srishti vishwakarma

कनाडाई प्रतिनिधिमंडल पुंडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी से मिला

bharatkhabar

उत्तर कोरिया में महसूस किए गए दूसरे सबसे शक्तिशाली भूकंप के झटके, जाने कितनी थी तीव्रता

Rani Naqvi