उत्तराखंड

18 जोन व 115 सेक्टरों में विभाजित हुआ रूद्रपुर

election 1 1 18 जोन व 115 सेक्टरों में विभाजित हुआ रूद्रपुर

रूद्रपुर। चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में निर्वाचन की तिथि घोषित करने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। रूद्रपुर जनपद के जिलाधिकारी ने आगामी चुनावों में क्या-क्या तैयारियां की जा रही है इसके बारे जानकारी देते हुये कहा कि जनपद को 18 जोन व 115 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया जनपद मे 20 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। 27 जनवरी तक नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, नाम वापसी 1 फरवरी, 15 फरवरी को मतदान दिवस व 11 मार्च को मतगणना की जाएगी।

election 1 1 18 जोन व 115 सेक्टरों में विभाजित हुआ रूद्रपुर

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 1120518 मतदाता के नाम निर्वाचन नामवली मे शामिल हैं जिसमे 594063 पुरूष, 526455 महिला मतदाता शामिल हैं। जनपद मे 5065 सर्विस मतदाता हैं जिसमे 3495 पुरूष व 1570 महिलाएं है। जनपद मे 1318 मतदेय स्थल है जिसमे शहरी क्षेत्र मे 407 व ग्रामीण क्षेत्र मे 911 मतदेय स्थल शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जनपद मे 2210 बीयू, 2231 सीयू उपलब्ध है इसके साथ ही इस वर्ष रूद्रपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 182 मतदेय स्थलों पर वीवीपेट मशीने लगाई जाएंगी।

उन्होंने बताया जनपद मे वर्तमान मे 241 वीवीपेट मशीने उपलब्ध है। निर्वाचन को देखते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 30 नोडल अधिकारी व 21 सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति कर दिए गए हैं। मतदान व मतगणना हेतु लगभग 80 प्रतिशत विभागों से सूचि प्राप्त हो चुकी है, जिनका डाटा फिडिंग का कार्य कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनपद मे जगह-जगह स्वीप कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ताकि मतदाता जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Related posts

ले.जन.एएस लांबा, ले.जन.ओपी कौशिक व पूर्व रॉ चीफ श्री आलोक जोशी ने किया किया राज्य स्थापना कार्यक्रम प्रतिभाग

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का किया लोकार्पण

Samar Khan

उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘इंटरनेशनल महिला दिवस’ की दी शुभकामनाएं, कहा-‘महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति’

Sachin Mishra