featured देश

कपिल के आरोपों के बाद वाड्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना

robert vadra कपिल के आरोपों के बाद वाड्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप क्या लगाए विपक्षी पार्टियों को एक बहाना मिल गया केजरीवाल को निशाना बनाने का। राजनीतिक पार्टियां और राजनेता तो केजरीवाल को कटघरे में खड़ा कर ही रहे हैं अब इस जंग में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी कूद गए हैं।

robert vadra कपिल के आरोपों के बाद वाड्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना

सोशल मीडिया पर उतारा गुस्सा

राब्ट वाड्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो जैसा करता है उसे वैसा भुगतना पड़ता है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए वाड्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। अपने पोस्ट में वाड्रा ने लिखा, ‘’जो जैसा करता है उसे वैसा भुगतना पड़ता है। 2010 से ही जो मुझ पर निराधार आरोप लगा रहे थे, आज उन्हीं पर आरोप लग रहे हैं। वो भी अंदर के लोगों के द्वारा जो कह रहे हैं कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं। मैं मिस्टर केजरीवाल को शुभकामनाएं देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो इस मामले में बेदाग होकर निकलेंगे ताकि जिन लोगों ने उन पर भरोसा किया उनका विश्वास नहीं टूटे।’’

पहले भी निशाना बना चुके हैं वाड्रा

वाड्रा केजरीवाल को कई बार निशाना बना चुके हैं। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वाड्रा ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि उनकी डिक्शनरी में मेरा नाम उनका पसंदीदा शब्द है। वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, लगता है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की डिक्शनरी में रॉबर्ट वाड्रा सबसे पसंदीदा शब्द है। उनका यह कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा उन्हें जिंदा खा जाएगा। उनके इस जुनून को दर्शाता है। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपील करना चाहूंगा कि वो इस मुद्दे पर मुझसे सीधी बात कर लें। मेरे खिलाफ उनके पास जो भी शिकायत है इस पर लोगों को भड़ाकने के बजाय मुझसे बात कर सकते हैं फिर भी उन प्रयासों के लिए दिल्ली सीएम को मेरी शुभकामनाएं।

कपिल ने लगाए केजरीवाल पर आरोप

मंत्री पद से बर्खास्त कपिल मिश्रा के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर भरोसा जताया है। दरअसल कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है ’50 करोड़ की जमीन की डील करवाने के लिए सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए थे’। कपिल ने कहा, “मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर आया, यहां ऊर्जा मिलती है। आम आदमी पार्टी हमारी, कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हमने संघर्ष किया है तब यह पार्टी बनी। इसके लिए लाठी-डंडे खाए हैं। कभी इसे छोड़कर नहीं जाएंगे। कुछ गंदगी आ गई है उसे बाहर करना है। न मुझे कोई बाहर निकाल सकता है और न मैं इसे छोड़ूंगा।”

 

Related posts

सोनिया गांधी ने बुलाई नागरिकता कानून को लेकर बैठक, जाने विपक्षी पार्टियों ने क्या दिया जवाब

Rani Naqvi

SII को मिला सरकार की तरफ से 1 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर, जानें कितनी है एक खुराक की कीमत

Aman Sharma

बिहार के लिए रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, श्रमिकों की भारी भीड़ सिटी पहुंची स्टेशन

Rani Naqvi