Breaking News featured देश यूपी

मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे के बाद रूट हुआ ठप्प, ट्रेनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा

muzaffarnagar train2 मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे के बाद रूट हुआ ठप्प, ट्रेनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा

नई दिल्ली। बीती शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खतौली इलाके के पास पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल ट्रेन के 23 डिब्बों में से 13 पटरी से उतर गए। जब ये हादसा हुआ तो ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इस हादसे में तकरीबन 23 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इसके साथ ही हादसे में तकरीबन 100 लोग घायल हुए हैं। ट्रेन हादसे के बाद रेलमंत्री सुरेशप्रभु ने ट्वीट किया है। इसके साथ ही रेल राज्य मंत्री मौके के लिए रवाना हो गए थे। घटना स्थल पर विभाग के सभी बड़े अफसर भी पहुंचने लगे। तुरंत ही रेल प्रशासन की ओर से राहत और बचाव का काम किया जाने लगा था।

muzaffarnagar train2 मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे के बाद रूट हुआ ठप्प, ट्रेनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा

इस ट्रेन हादसे के बाद से मेरठ लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके मार्ग में भी परिवर्तन कर दिया गया है। इस वक्त भी खतौली में बचाव कार्य चलाया जा रहा है। दिल्ली रेल मंडल के डीआरएम आर एन सिंह के अनुसार अभी पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियों को हटाया नहीं जा सकता है। फिलहाल इन बोगियों को हटाने का काम चल रहा है। जिसके चलते इ रूट पर ट्रेन यातायात बाधित कर दिया गया है। इसके साथ ही कई गाड़ियों के रूटों में परिवर्तन कर दिया गया है। खतौली मेरठ लाइन के अन्तर्गत आता है। इसके साथ ही यह इलाका दिल्ली रेल मंडल और उत्तर रेलवे जोन के अन्तर्गत आता है। यह मार्ग देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है। इसलिए जब तक इस मार्ग पर रास्ता पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता तब तक ट्रेन का आवागमन बंद रहेगा। इसके साथ ही इस रूट की ट्रेन को शामली के रास्ते निकाला जा रहा है।

इस वक्त लगातार राहत बचाव का काम तेजी पर है। ट्रेन के डिब्बों को काटकर लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। इस हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है। इस हादसे को किसी आतंकी साजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल एसटीएफ भी इस घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है। इस हादसे में तकरीबन 100 लोग घायल बताए गये हैं। इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त करने के साथ हर संभव मदद की घोषणा की है।

Related posts

जब सुशांत लगा रहे थे फांसी तो गर्लफ्रेंड करा रहीं थी फोटोशूट?

Mamta Gautam

100 मिलियन कोविड-19 वैक्सीन रूस भारतीय दवा कंपनी को देगा

Samar Khan

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकता है ललाटेंदु का परिवार

Rani Naqvi