खेल

रोनाल्डो चुने गए यूरोप के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

cristiano ronaldo रोनाल्डो चुने गए यूरोप के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मोनाको। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गुरुवार की रात यूरोप के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी को दिए जाने वाले अवार्ड ‘यूईएफए बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ का विजेता घोषित किया गया। इससे पहले चैम्पियंस लीग के आगामी संस्करण के लिए ड्रॉ की घोषणा की गई, जिसके बाद यूईएफए बेस्ट प्लेयर के अवार्ड की घोषणा हुई।

cristiano ronaldo

रोनाल्डो के धारदार प्रदर्शन के बल पर रियल मेड्रिड 2015-16 सत्र में जहां चैम्पियंस लीग खिताब जीतने में सफल रहा, वहीं रोनाल्डो के नेतृत्व में पुर्तगाल ने पहली बार यूरो कप-2016 हासिल किया। रोनाल्डो दूसरी बार यह अवार्ड जीतने में सफल हुए हैं। रोनाल्डो के साथ अवार्ड की दौड़ में अंतिम तीन खिलाड़ियों में उन्हीं के क्लब के गैरेथ बेल और एक अन्य स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर एंटोइने ग्रीजमैन शामिल थे। रोनाल्डो इससे पहले 2014 में यह अवार्ड जीत चुके हैं, जिसके बाद 2015 का अवार्ड उनके प्रतिद्वंद्वी क्लब बार्सिलोना के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने जीता था।

 

Related posts

ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंची मारिया शारापोवा

Rani Naqvi

IND vs SA T20 World Cup: कल होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला, जानें कब, कहां देखें लाइव मैच

Rahul

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का रचा नया इतिहास

Rani Naqvi