featured Breaking News देश यूपी राज्य

बांग्लादेशी और तिब्बती की तरह रोहिंग्या को भी मिले हिंदुस्तान में शरण- औवेसी

owaise बांग्लादेशी और तिब्बती की तरह रोहिंग्या को भी मिले हिंदुस्तान में शरण- औवेसी

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि यादव और योगी की सरकार एक जसी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेशी और तिब्बतियों तरह रोहिंग्या को भी हिंदुस्तान में शरण देने की बात कही। दादरी में मारे गए अखलाक के हत्यारोपियों को नौकरी दिलाने पर भी औवेसी ने सवाल उठाए।

owaise बांग्लादेशी और तिब्बती की तरह रोहिंग्या को भी मिले हिंदुस्तान में शरण- औवेसी
owaise

औवेसी ने शनिवार को मेरठ में पार्टी की एक सभा को संबोधित किया। तीन तलाक के मुद्दे पर औवेसी ने साफ कहा कि मुसलमानों को यह एक साथ देने से परहेज करना चाहिए। जमीयत उलेमा हिंद भी इसके बारे में सलाह दे चुकी हैं। रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरण देने के मुद्दे पर औवेसी ने कहा कि हमारे देश में बांग्लादेशी और तिब्बती को जब सहानुभूति के तौर पर शरण दी जा सकती है फिर रोहिंग्या मुसलमानों को इसे देने में क्या दिक्कत हैं।

हज सब्सीडी खत्म करने पर औवेसी ने कहा कि यह बिल्कुल खत्म होना चाहिए। लेकिन वह पैसा मुसलमानों के विकास पर लगना चाहिए, अयोध्या में धार्मिक मूर्ति, धार्मिक स्थल सरकारी पैसे से नहीं बनाने का नियम है तो फिर वहां सरकारी पैसा क्यों लगाया जा रहा हैं। इसके साथ ही दादरी में हुए अखलाक हत्याकांड के आरोपियों को एनटीपीसी में संविदा पर नौकरी दिलाने पर औवेसी ने कहा कि जिन पर कत्ल का इल्जाम है उनको रोजगार दिलाया जा रहा है यह गलत हैं।

Related posts

दो बहनों ने लगाया भाजपा नेताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप

Nitin Gupta

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुये जस्टिस संजय यादव

sushil kumar

दस्तक अभियान के तहत टीबी के मरीजों की तलाश जारी: जय प्रताप सिंह

Shailendra Singh