यूपी

व्यापारी से बैंक के अंदर की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो

Robbery, inside bank, businessman, captured, video, CCTV, police, crime, sp crime,

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एसबीआई बैंक में हिंदुस्तान लिवर के व्यापारी के साथ बैंक के अंदर टप्पेबाज ने पैसों से भरा बैग लेकर चम्पत हो गया और यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बीती 25 जुलाई को व्यापारी बैंक में एक लाख 84 हजार रुपये जमा करने गया था तभी बैंक में सर्वर ना आने से व्यापारी बैंक के एकाउंटेंट के पास जमा रशीद देकर पैसे जमा करने का इंतजार करने लगा तभी बैंक के अंदर टप्पेबाज ने व्यापारी का पैसों से भरा बैग लेकर चम्पत हो गया।

Robbery, inside bank, businessman, captured, video, CCTV, police, crime, sp crime,
Robbery inside bank

पीड़ित व्यापारी ने इस घटना की सुचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर टप्पेबाज की तलाश में जुट गई, लेकिन दूसरे दिन फिर टप्पेबाज बैंक के अंदर जैसे ही प्रवेश किया तो बैंक के अंदर सिक्योरटी गार्ड सहित सभी लोग चौकन्ना हो गए और पीड़ित व्यापारी को सूचित कर दिया, पीड़ित व्यापारी ने टप्पेबाज को पकड़ पूंछताछ की, और पुलिस के सुपुर्द कर दिया लेकिन पुलिस टप्पेबाज को गिरफ्तार कर पूंछताछ में जुट गई। वहीँ पीड़ित एक हफ्ते बीत जाने के बावजूद स्थानीय पुलिस की ढिलाई को देखते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई। वहीँ पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया हैं कि वही व्यापारी नेता ने पुलिस की कार्यशैली में सवालिया निशान लगते हुए कहा की पुलिस अपराधियों के साथ मिली हुई हैं इसी लिए पकडे गए टप्पेबाज के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही हैं अगर कार्रवाई नहीं हुई तो 3 दिन बाद प्रदेश के डीजीपी से जिले की पुलिस की शिकायत करेंगे। वहीँ पुलिस अधीक्षक ने बताया की सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया लेकिन पैसे बरामद नहीं हुए जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।

Related posts

सपा प्रत्याशी क्षमा जैन पर आचार संहिता उल्लंघन

piyush shukla

एलर्जी को जानें, समझें, करें बचाव : डॉ अनुरूद्व वर्मा

sushil kumar

Lucknow: जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, कहीं ये बातें

Aditya Mishra