Breaking News featured देश राज्य

अहमदाबाद में पुलिस ने लगाई चुनावी रोड शो पर रोक, पीएम और राहुल करने वाले थे रोड शो

chunav rok अहमदाबाद में पुलिस ने लगाई चुनावी रोड शो पर रोक, पीएम और राहुल करने वाले थे रोड शो

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में जोरदार प्रचार कर रहे राहुल गांधी और पीएम  मोदी के अहमदाबाद में चुनावी रोड शो करने पर रोक लगा दि गई है। ये रोक अहमदाबाद पुलिस ने लगाई है। पुलिस ने इस फैसले को पीछे कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग शहर में रोड़ शो की इजाजत नहीं देता इसलिए हम राहुल गांधी ,पीएम मोदी और हार्दिक पटेल को अहमदाबाद में रोड़ शो की इजाजत नहीं दे सकती। पुलिस के मुताबिक रोड़ शो भीड़भाड वाले इलाकों में होने थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी परेशानी हो सकती है।chunav rok अहमदाबाद में पुलिस ने लगाई चुनावी रोड शो पर रोक, पीएम और राहुल करने वाले थे रोड शो

पुलिस ने कहा कि दोनों दलों ने जिन इलाकों में रोड शो निकालने की अनुमति मांगी थी उससे वो आपस में टकरा जाते और तनाव पैदा होने की आशंका थी। गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन होगा. 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होगा. इसलिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. आखिरी दिन वह अहमदाबाद में रोड शो करके आपनी ताकत दिखाना चाहती थीं।

Related posts

जिसने की थी 9/11 की भविषमवाणी उसी ने 2020 को बताया ट्रंप और पुतिन के लिए खतरनाक

Rani Naqvi

पाकिस्तान में बाढ़ से 30 की मौत

bharatkhabar

Ram Mandir Ayodhya Aarti Entry Pass: राम मंदिर की आरती में होना चाहते हैं शामिल, ऐसे बुक करें एंट्री पास

Rahul