बिहार राज्य

राजद ने छापेमारी को बताया केंद्र के बदले की कार्रवाई

LALU राजद ने छापेमारी को बताया केंद्र के बदले की कार्रवाई

पटना। राजद ने पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के आवास पर शुक्रवार को सीबीआई द्वारा की छापेमारी केन्द्र में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार की बदले की कारवाई बताया है। पार्टी की नजर में केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का लालू सबसे मुखर विरोधी ही नहीं रहे हैं बल्कि उसे चुनौती भी देते रहे हैं। इसलिए उन्हें परेशान करने एवं उनके छवि प्रभावित करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

LALU राजद ने छापेमारी को बताया केंद्र के बदले की कार्रवाई

बता दें कि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि 2006 के जिस मामले को लेकर केस दर्ज करने की बात हो रही है, उसकी जांच पहले हीं हो चुकी है और पुनः उसी मामले को लेकर एक साजिश के तहत झूठा केश दर्ज किया गया है। रेलवे के होटल को निजी एजेंसियों को देने का फैसला पूर्ववर्ती एनडीए के शासनकाल में ही हुआ था।

साथ ही पार्टी ने कहा कि राजद द्वारा पटना में 27 अगस्त को होने वाली देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली के माध्यम से गैर भाजपा दलों की एकता के लिये लालू की गई पहल से भाजपा बौखला गई है । इसी बौखलाहट में अलोकतांत्रिक और मर्यादाविहीन कदम उठाकर केन्द्रीय एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल विरोधी नेताओं को परेशान करने के लिये कर रही है। पार्टी कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं है। इस चुनौती का मुकाबला वे ताकत के साथ करेंगे और फिर रैली की भी जोरदार तैयारी होगी।

Related posts

नगर निगम देहरादून कारगी चौक के पास बनायेगा नया कचरा ट्रांसफर स्टेशन

Trinath Mishra

चर्चित विधायक प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ बीजेपी से निष्कासित, पार्टी ने की पुष्टि

Trinath Mishra

हरियाणाः सहकारी चीनी मिलों ने गन्ना पिराई मौसम में अब तक 96.13 लाख क्विंटल की पिराई

mahesh yadav