हेल्थ

चबाने वाला तंबाकू है ज्यादा खतरनाक

tabaacoo चबाने वाला तंबाकू है ज्यादा खतरनाक

न्यूयॉर्क। क्या आप बिना धुएं वाले तंबाकू पदार्थ जैसे तंबाकू की पत्ती, खैनी, पान मसाला, जर्दा या गुटका आदि खाते हैं? तो आपके लिए यह चेतावनी है कि शोधकर्ताओं ने इन पदार्थों में कई ऐसे बैक्टीरिया की पहचान की है जो कैंसर, फेफड़े का संक्रमण, दस्त और उल्टी के खतरे को बढ़ाते हैं।

tabaacoo

इस शोध में पाया गया कि इन चबाने वाले तंबाकू उत्पादों में बेसिलस लिचनीफरेमिस और बेसिलस प्यूमिलस नाम के बैक्टीरिया की प्रजाति पाई जाती है जो कि फेफड़ों के सूजन के साथ इसी तरह के अन्य संक्रमण का कारण है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के नेशनल सेंटर फॉर टॉक्सीलॉजिकल रिसर्च के रिसर्च माइक्रोबायलॉजिस्ट स्टीवन फोले का कहना है, “इनमें पाई जानेवाली बैक्टीरिया की कुछ प्रजातियों की दस्त और उल्टी से संबंधित प्रकोप में एजेंट के रूप में पहचान की गई है। इसके अलावा ये एक धीमा जहर छोड़ते हैं जो बीमारी पैदा करता है।”

फोले आगे बताते हैं, “इनमें पाई जाने वाली बैक्टीरिया कैंसर का कारक है।”

शोधकर्ताओं ने बताया, “तंबाकू से निकोटीन को खून में पहुंचाने के लिए इसका सेवन करनेवाले इसे देर तक चबाते रहते हैं। इससे वे देर तक इसमें पाई जानेवाली बैक्टीरिया के संपर्क में रहते हैं, जिसके कारण कैंसर समेत विभिन्न रोगों का खतरा बढ़ जाता है।”

इससे पहले के शोध में पता चला है कि तंबाकू उत्पाद चबाने से फेफड़ों के वॉल्व में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। यह शोध एप्लाइड एंड एनवायरोनमेंटल माइक्रोबॉयोलाजी जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

Related posts

97 लाख के पार पहुंची देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में आए 26 हजार से अधिक मामले

Trinath Mishra

सिर्फ फल और सब्जियां के सेवन से दूर हो जाएंगी सारी बीमारी

Vijay Shrer

एक्सरसाइज के लिए निकालें चंद मिनट, सेहत हो जाएगी दूरुस्त

Vijay Shrer