खेल

प्रेशर में कैसे खेला जाता है इसकी मिसाल पंत : युवराज

spo 5 प्रेशर में कैसे खेला जाता है इसकी मिसाल पंत : युवराज

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत के 57 रनों की जुझारू पारी की बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि दबाव में कैसे खेला जाता है पंत इसके मिसाल हैं।

spo 5 प्रेशर में कैसे खेला जाता है इसकी मिसाल पंत : युवराज

रिषभ ने आरसीबी के खिलाफ 57 रनों की जुझारू पारी खेली| फिर भी दिल्ली की टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्‍लेबाज ने यह पारी तब खेली जब कुछ दिन पहले ही पिता के आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्‍कार कर टीम के साथ जुड़े। रिषभ के लिए पिता की इस तरह अचानक मौत किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं, लेकिन रिषभ ने अपनी मनोस्थिति को बखूबी नियंत्रित किया और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करते रहे।

युवराज सिंह ने पंत की इस पारी पर ट्वीट कर कहा कि मुझे तुम्हारे पिता के निधन का बहुत दुख है। इस कठिन परिस्थिति में भी तुमने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया। दबाव में कैसे खेला जाता हैं तुम इसके मिसाल हो।

Related posts

मुंबई टेस्ट : मुरली विजय के शतक से भारत की स्थिति मजबूत

Anuradha Singh

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने विराट और धोनी की जमकर तारीफ की

mahesh yadav

जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने की इन खिलाडियों की जमकर तारीफ

mahesh yadav