खेल

रियो पैरालम्पिक के पदक विजेताओं को मिलेगी आजीवन स्वास्थ्य सुविधा

Rio perolempic रियो पैरालम्पिक के पदक विजेताओं को मिलेगी आजीवन स्वास्थ्य सुविधा

मुंबई| ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में बीते महीने हुए पैरालम्पिक खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आजीवन निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी, और यह जिम्मा उठाया है बहुराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाता एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने। एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

rio-perolempic

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आजाद मूपेन ने मुंबई में पदक विजेता भारतीय पैरालम्पिक खिलाड़ियों देवेंद्र झाझरिया, मरियप्पन थांगावेलू, वरुण सिंह भाटी और दीपा मलिक को सम्मानित करने के लिए आयोजित के समारोह के दौरान यह घोषणा की।

समारोह में पदक विजेता पैरालम्पिक खिलाड़ियों को नकद ईनाम भी दिए गए, जिसमें एस्टर डीएम फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी मूपेन के साथ दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी योगदान दिया।

 

Related posts

मयंक के प्रदर्शन पर गावस्कर का विश्वास बरकरार

Trinath Mishra

पंजाब ने रोका हैदराबाद का विजय रथ, क्रिस गेल ने जड़ा अर्धशतक

lucknow bureua

जन्मदिन की हार्दिक बधाई धोनी

Breaking News