खेल

रियो ओलम्पिक (बैडमिंटन) : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

PV sindhu रियो ओलम्पिक (बैडमिंटन) : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

रियो डी जनेरियो। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सोमवार को यहां जारी 31वें ओलम्पिक खेलों के एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य जीत चुकीं सिंधु ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जू यिंग को सीधे गेम में हराया।

PV sindhu

महिला वर्ग में भारत की एकमात्र उम्मीद सिंधु ने रियोसेंट्रो पवेलियन में आयोजित यह मैच 21-13, 21-15 से जीता। यह मैच 40 मिनट चला। सोमवार को हुए इस पहले ताई और सिंधु के बीच कुल छह मैच हुए थे, जिनमें से चार में ताई ने जीत हासिल की थी लेकिन अहम पड़ाव पर सिंधु ने बाजी मारते हुए भारत के लिए बैडमिंटन में पदक की उम्मीदें जिंदा रखीं।

क्वार्टर फाइनल में हालांकि जीत के लिए सिंधु को अपना पूरा दमखम लगाना होगा क्योंकि सामना चीन की यिहान वांग से होगा, जो लंदन ओलम्पिक में एकल वर्ग का रजत जीत चुकी हैं। साथ ही वह एशियाई चैम्पियन भी हैं और 2011 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण हासिल कर चुकी हैं।

 

Related posts

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्रांसजेंडर्स से बंधवाई राखी

mahesh yadav

टोक्यो पैरालिंपिक: शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, तो सिंहराज ने जीता सिल्वर मेडल

Rahul

IPL 2023 SRH vs MI: आज हैदराबाद-मुंबई के बीच मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul