खेल

रियो ओलम्पिक (बैडमिंटन) : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

shrikant रियो ओलम्पिक (बैडमिंटन) : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

रियो डी जनेरियो। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने 31वें ओलम्पिक खेलों के 10वें दिन सोमवार को पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रियो सेंटर के पवेलिन-4 में खेले गए इस मैच में 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से हराया डेनमार्क के खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को अच्छी चुनौती दी, लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाए। श्रीकांत ने पहला गेम 20 मिनट में 21-19 से अपने नाम किया।

shrikant

दूसरे गेम में भी श्रीकांत को कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए 22 मिनट में 21-19 से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।श्रीकांत ने इसके साथ ही जोर्गेनसेन के साथ अपनी जीत-हार का आंकड़ा 2-2 से बराबर कर लिया। क्वार्टर फाइनल में अब उनके सामने चीन के लिन डैन की कड़ी चुनौती होगी।

 

Related posts

नडाल को हराकार फेडरर ने जीता ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट

shipra saxena

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एम एस धोनी बाहर

mahesh yadav

ENG vs IND 5th TEST: मेजबान टीम के आगे पस्त दिखी टीम इंडिया, 58 रन पर गवांए तीन विकेट

mahesh yadav