खेल

रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : फाइनल में 10वें स्थान पर रहीं ललिता

lalita shivaji रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : फाइनल में 10वें स्थान पर रहीं ललिता

रियो डी जनेरियो। भारत की लंबी दूरी की महिला धाविका ललिता शिवाजी बाबर रियो ओलम्पिक में सोमवार को महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 10वां स्थान हासिल कर सकीं। ललिता ने नौ मिनट 22.74 सेकेंड का समय निकालते हुए फिनिश लाइन पार की। ललिता स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाली बहरीन की रुथ जेबेट से पूरे 22.99 सेकेंड पीछे रहीं। रियो ओलम्पिक में ही हीट स्पर्धा के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (9:19.76) कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाली ललिता अपने प्रदर्शन में और सुधार नहीं कर सकीं।

lalita shivaji

स्पर्धा का रजत केन्या की धाविका हाइविन किएंग जेपकेमोई ने नौ मिनट 7.12 सेकेंड का समय निकालते हुए हासिल किया, जबकि अमेरिकी धाविका एम्मा कोबुर्न ने नौ मिनट 7.63 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। गौरतलब है कि कांस्य पदक विजेता अमेरिकी धाविका का प्रदर्शन ललिता के सर्वश्रेष्ठ से 12.13 सेकेंड बेहतर रहा।

 

Related posts

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने सीआईएसएफ के खिलाडि़यों को सम्‍मानित किया

bharatkhabar

IPL: मुंबई से पिछले साल का हिसाब चुकता करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

Saurabh

IPL में इन खिलाड़ियों ने जीता सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द् मैच का खिताब, लिस्ट से कोहली बाहर

Saurabh