खेल

रियो ओलम्पिक (तीरंदाजी) : दीपिका कुमारी हारकर बाहर

deepika kumari रियो ओलम्पिक (तीरंदाजी) : दीपिका कुमारी हारकर बाहर

रियो डी जनेरियो, 11 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी रियो ओलम्पिक में गुरुवार को महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के 1/8 एलिमिनेशन दौर में चीनी ताइपे की खिलाड़ी टान या टिंग से हार कर बाहर हो गईं। टिंग ने भारतीय खिलाड़ी को 6-0 से हराया।

deepika kumari

शानदार फॉर्म में दिख रहीं टिंग ने दीपिका को पहली सीरीज में 28-27, दूसरी सीरीज में 29-26 और तीसरी सीरीज में 30-27 से मात दी। दीपिका पूरे मुकाबले में सिर्फ एक बार ही पूर्ण अंक हासिल कर पाईं, जबकि टिंग ने नौ में से छह निशाने 10 अंक पर लगाए। तीरंदाजी में अब भारत की एकमात्र उम्मीद व्यक्तिगत स्पर्धा में लैशराम बोम्बेला देवी पर टिकी है। बोम्बेला देवी का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी गुरुवार को ही होने वाला है।

 

Related posts

बैन समाप्ति से पहले बैनक्राप्ट का खुलासा, गेंद से छेड़छाड़ के लिए वार्नर ने उकसाया था

Ankit Tripathi

भारत ने श्रीलंका को हराकर 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका को 317 रन से हराया

Rahul

आस्ट्रेलियाई ओपन : सानिया-बोपन्ना मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

Anuradha Singh