featured दुनिया

पहला बम गिरने तक नॉर्थ कोरिया से बातचीत जारी रखेंगे: अमेरिका

rex tillerson

वॉशिगटन। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रेप के बीच जुबानी जंग पिछले काफी समय से चल रही है। दोनों नेता एक दूसरे को दमकी दे रहे हैं। लोकिन अमेरिका पहला कदम उठानेसे कतरा रहा है। यही वजह है कि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि पहला बम गिरने तक हम नॉर्थ कोरिया से राजनयिक कोशिश और बाच जारी रखेंगे। एक अमेरिका चैनल को टिलरसन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है।

rex tillerson
rex tillerson

बता दें कि व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर उसके साथ बातचीत की संभावना को लेकर वह तैयार है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि हम देख रहे हैं कि उत्तर कोरिया के साथ क्या हो सकता है। मैं यही कह सकता हूं। हम हर तरह से तैयार हैं।

वहीं इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर टिलरसन की नॉर्थ कोरिया से बातचीत की कोशिश को ‘समय की बर्बादी’ बताया था। ट्रंप ने टिलरसन को ‘अपनी ऊर्जा बचाने’ की सलाह दी थी। ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘रेक्स लिटिल रॉकेट मैन के साथ बातचीत करने की कोशिश में अपना टाइम बर्बाद कर रहे हैं। इसी हफ्ते अमेरिकी B-1B बमवर्षक विमान और दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान ने संयुक्त रूप से युद्धाभ्यास किया है। 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जापान के सागर और पीला सागर में होने वाला ये अभ्यास, संचार, पारस्परिकता और साझेदारी को बढ़ावा देगा।

Related posts

सुकमा शहीदों की शहादत को सलाम करना JNU प्रोफेसर पर पड़ा भारी

shipra saxena

UP: सीएम योगी के कोविड प्रबंधन को प्रधानमंत्री ने सराहा, कही ये बात

Shailendra Singh

हिमाचल प्रदेश: बीजेपी विधायकों ने सर्वसम्मति से बनाया राजीव बिंदल को विधानसभा अध्यक्ष

Breaking News