Breaking News featured बिहार राज्य

समाज में जबतक समानता नहीं आती तब तक दलितों को मिले आरक्षण: सुशील

sushil modi

पटना। आरक्षण को लेकर देशभर में जारी बवाल के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दलितों को मिल रहे आरक्षण को जारी रखने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि जबतक दलितों के साथ समाज में गैरबराबरी रहेगी तबतक उन्हें आरक्षण मिलता रहना चाहिए। बिहार में आयोजित एक समाहरों में शिरकत करने पहुंचे मोदी ने कहा कि बहुत से लोग हम में से समरसता की बात करेंगे पर आरक्षण का विरोध करेंगे, लेकिन आरक्षण का विरोध करने से समाज में सामाजिक समरसता स्थापित नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक समूह में साथ बैठकर खिचड़ी खाने से दलितों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा।

deputy, chief minister, sushil modi, bjp, rjd, jdu, nitish kumar

सुशील मोदी ने कहा कि आरक्षण के समाज की सोच में बदलाव आया है, जिसका श्रेय बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार का नारा ही सबका साथ सबका विकास है, लेकिन जबतक समाज का जो वर्ग सबसे निचले स्तर पर है, हम उसे ऊपर नहीं उठाएंगे तबतक ये देश आगे नहीं बढ़ सकता। देश को आगे बढ़ाने के लिए समाज के निचले पायदान पर जो तबके बैठे हुए हैं उन्हें विशेष संरक्षण, अधिकार और आरक्षण देना पडे़गा ताकि वे समाज के बाकी वर्गों की बराबरी कर सके।

सुशील ने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद स्थितियों में बहुत परिवर्तन आया है लेकिन आज भी अगर अनुसूचित जाति जनजाति को मिला आरक्षण खत्म कर दिया जाए तो एक भी दलित चुनाव जीतकर नहीं आ पायेंगे। आज भी समाज में इतना जातिगत भेदभाव है। इसलिए भाजपा का यह मत है कि जबतक अनुसूचित जाति जनजाति के लोग अपने बलबूते चुनाव जीतकर उतनी संख्या में नहीं आते जितनी संख्या में आज आ रहे हैं, आरक्षण लागू रहेगा।

Related posts

CM Yogi Twitter Followers: सीएम योगी का ट्विटर पर क्रेज बरकरार, फॉलोअर्स की संख्या 2.5 करोड़ के पार

Rahul

कानपुरः पलक झपकी और आपकी बाइक गायब… वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

Shailendra Singh

UP Election 2022: अमित शाह का सहारनपुर व मेरठ का दौरा आज, पश्चिम यूपी का तेज करेंगे चुनाव अभियान

Rahul