Breaking News featured यूपी राज्य

कानपुर से 96 करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने नोट बरामद, सात लोग गिरफ्तार

rupee l re कानपुर से 96 करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने नोट बरामद, सात लोग गिरफ्तार

कानपुर। नोटबंदी के एक साल बीत जाने के बाद भी चलन से बाहर हो चुकी 500 और 1000 रुपये के नोटो की पुरानी करंसी मिलना बंद नहीं हो रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है, जहां एनआईए और यूपी पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए 96 करोड़ रुपये से ज्यादा के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं। इसी के साथ पुलिस ने शहर के दो नामी लोगों के समेत सात लोगों को भी हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये नोट पूर्वांचल के एक्सचेंज करने वालों के माध्यम से खपाए जाने थे। शहर के एसएसपी अखिलेश कुमार ने क्राइम ब्रांच की सूचना पर एसपी पश्चिम डॉ गौरव ग्रोवर व एसपी पूर्वी अनुराग आर्य की टीम के साथ ये छापा मारा।rupee l re कानपुर से 96 करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने नोट बरामद, सात लोग गिरफ्तार

टीम ने स्वरूपनगर, गुमटी, जनरलगंज व अस्सी फिट रोड़ स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर इस नकदी को बरामद किया है।  बताया जा रहा है कि देर रात तक पुलिस पूछताछ के आधार पर छापेमारी करती रही। वहीं आयकर विभाग की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है और बरामद की गई नकदी की गिनती पूरी कर ली है। शहर में इतनी ज्यादा मात्रा में पुराने नोट लोगों के घरों व गोदामों में रखे हैं और संबंधित विभागों को जानकारी तक नहीं है।

इतनी बड़ी रकम बरामदगी के बाद आयकर विभाग से लेकर विजलेंस टीम तक की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस बरामदगी के बाद आयकर टीम ने शहर के अन्य नामी हस्तियों पर अपनी नजर गड़ा दी है। एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल व छापेमारी जा रही है। पुरानी करंसी रखने पर जेल जाने के साथ बरामद रकम पर पांच गुना आयकर देना होगा। जमा न करने की स्थिति में इसकी रिकवरी उनकी चल-अचल संपत्ति से की जायेगी।

WhatsApp Image 2018 01 17 at 9.39.51 AM कानपुर से 96 करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने नोट बरामद, सात लोग गिरफ्तार   Aman Kumar Verma

Related posts

किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी घोषित, वाराणसी से गौरव मिश्रा को मिला मीडिया प्रमुख का दायित्व

Shailendra Singh

Kharmas 2021: 14 मार्च को लगेगा खरमास, जानें इस दिन क्या बरतें सावधानी

Pooja

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक को 1,680.8 करोड़ रुपये का मुनाफा

Rani Naqvi