पंजाब देश

HC में दुबारा लगाई अर्जी, राम रहीम से की जाए 10 हजार करोड़ के नुकसान की भरपाई

Repeated, application, HC, compensated, by loss, Rs 10 thousand crore, to pay, Ram Rahim,

चंड़ीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख व 2 साध्वीयों के साथ योन शोषण करने के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम (बलात्कारी बाबा) पर रोजाना एक नया शिकंजा कस्ता नजर आ रहा है। 28 अगस्त को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम को योन शोषण के आरोप में 10-10 साल की सजा सुनाई थी। HC कोर्ट द्वारा सजा सुनाते ही बाबा के समर्थकों ने देशभर में काफी बबाल खड़ा किया था। यहां तक कि मीड़िया की OB वैन और मीड़िया कर्मीयों के साथी भी काफी मार पीट की थी। धीरे-धीरे हिंसा इतनी ज्यादा भड़क गई थी कि पंजाब से लेकर हरियाणा व दिल्ली तक सरकार तथा आम लोगों का भारी नुकसान हुआ था। हिंसा के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई बाबा राम रहीम की सारी संपत्ती जब्त करके किया जाएगा। लेकिन आभी तक उन आदेशों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Repeated, application, HC, compensated, by loss, Rs 10 thousand crore, to pay, Ram Rahim,
Repeated application in HC

पंजाब के लोगों ने नुकसान की भरपाई ना होने पर सरकारी वकील से हाईकोर्ट में आर्जी डलवाई है। एडवोकेट HC अरोड़ा ने हाईकोर्ट से लोगों के सारे नुकसान की रिकवरी डेरा सच्चा सौदा से करने की अपील की है। तथा साथ-साथ यह भी अर्जी दाखिल की है कि जिन लोगों ने राम रहीम को सजा सुनाने को लेकर हिंसा भड़काई थी उन लोगों को नौकरी तथा किसी भी तरह की आर्थिक आर्थिक सहायता ना की जाए। एचसी अरोड़ा ने कोर्टसे कहा कि सभी विभागों के नुकसान के साथ-साथ राम रहीम की सुरक्षा में तैनात की गई पुलिस किए गए खर्च की भी भरपाई बाबा की संपत्ती से ही कराई जानी चाहिए। देशभर में लगभग 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था।

Related posts

प्रधानमंत्री की मॉरिशस के प्रधानमंत्री  जगन्‍नाथ को फोन पर बधाई 

Trinath Mishra

ED ने कसा शिकंजा कार्ति चिदंबरम के खिलाफ PMLA ने दर्ज किया मामला

Srishti vishwakarma

130 बच्चों की मौत पर राज्यसभा सदस्यों ने की मुआवजा देने की मांग

bharatkhabar