Breaking News featured राज्य

गुजरात चुनाव पर चढ़ा धार्मिक रंग, वीडियो में अजान की आवाज के बीच मोदी का नाम लेती लड़की

gujarat ka dangal गुजरात चुनाव पर चढ़ा धार्मिक रंग, वीडियो में अजान की आवाज के बीच मोदी का नाम लेती लड़की

गांधीनगर। गुजरात चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस को लेकर एक दुष्प्रचार वायरल हो रहा है। गुजरात चुनाव को लेकर पहले हार्दिक पटेल की एक सेक्स सीडी उनके ही एक पुराने दोस्त ने वायरल की इसके बाद हार्दिक के दोस्त ने उसकी एक और सीडी वायरल की। वहीं अब गुजरात चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस को घेरने के लिए एक वीडीयों बड़े ही जोरो-शोरो से वायरल हो रही है, जिसमें एक युवा लड़की को सड़क पर डर-डर के चलते हुआ दिखाया गया है जबकि बैकग्राउंड में अजान की आवाज गूंज रही है। हालांकि इस वीडियो की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है लेकिन इसमें सीधे तौर पर धार्मिक रंग पेश करते हुए कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

gujarat ka dangal गुजरात चुनाव पर चढ़ा धार्मिक रंग, वीडियो में अजान की आवाज के बीच मोदी का नाम लेती लड़की

इस मामले को लेकर ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क में मानव अधिकारों के वकील गोविंद परमार ने चुनाव आयोग व गुजरात पुलिस को पत्र लिखकर इस वीडियो क्लिप का प्रसार रोकने को कहा है। परमार का कहना है कि इस क्लिप का इस्‍तेमाल राज्‍य में वोटों के धुव्रीकरण और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए हो सकता है। आपको बता दें कि गुजराती भाषा में बने इस 1 मिनट 15 सेकेंड की वीडीयो को नाम दिया गया है ”गुजरात में शाम 7 बजे के बाद ये हो सकता है”। इस वीडीयो में एक घबराई हुई लड़की जल्दी-जल्दी में जाते हुए नजर आ रही है और उसके पीछे अजान की आवाज आ रही है। दूसरी तरफ वीडियो में उसके माता-पिता उसका घर में इंतजार कर रहे हैं और घर में लगी भगवान कृष्ण की फोटों के आगे प्रार्थना कर रहे हैं।

इसके बाद लड़की की मां कैमरे को देखकर कहती है कि आप हैरान क्यों हो गए गुजरात में ऐसा होता देखकर? इसके बाद लड़की के पिता कहते हैं कि 22 साल पहले गुजरात में ऐसा ही होता था। और एक बार फिर से हो सकता है अगर वो लोग आए तो। इसके बाद लड़की कहती है कि परेशान मत हो कोई नहीं आएगा, क्योंकि यहां मोदी जी हैं। वहीं वीडियो के अंत में भगवा रंग में गुजराती में एक पंक्ति लिखी हुई है, जिसका मतलब है, ”अपना वोट, अपनी सुरक्षा”।

 

Related posts

15 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

एससी/एसटी एक्ट में दाखिल पुर्विचार याचिका पर 3 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

rituraj

जम्मू : नरवाल के इलाके में लगातार हुए 2 बम धमाके, 6 लोग घायल

Rahul