बिज़नेस

रिलायंस ने दूसरी तिमाही में मुनाफा कमाया, जिओ में घाटा हुआ

reliance jio

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिडेट (आरआईएल) ने दूसरी तिमाही में बेहतर वित्तीय प्रदर्शन का एलान किया है, वहीं अपनी टेलिकॉम सेवा जिओ में घाटे को बताया है। आरआईएल की टेलिकॉम कंपनी जिओ में इस तिमाही में 270 करोड़ रूपये का घाटा बताया गया है, वहीं पिछली तिमाही में घाटा 21 करोड़ रूपये था, जो 2000 करोड़ रूपये के अनुमानित घाटे से काफी कम है। इस तिमाही में रिलायंस जिओ ने 6147 करोड़ रूपये का कारोबार किया। वहीं हर ग्राहक रिलायंस जिओ ने 156 रूपये का कारोबार किया है।

reliance jio
reliance jio

बता दें कि आरआईएल ने दूसरी तिमाही में 8109 करोड़ रूपये का शुध्द मुनाफा कमाने की बात की है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 7206 करोड़ रूपये की तुलना में अधिक है। इस तरह इस तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री का मुनाफा 12.5 फीसदी बढ़ा है। आरआईएल के मुनाफे में बढ़ोतरी और बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के लिए विशेषज्ञ कंपनी समूह के पेट्रो-कैमिकल और रिफायनरी कारोबार के प्रदर्शन को जिम्मेदार मान रहें हैं।

Related posts

एसबीआई ने अपने बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

Rahul srivastava

इस बार बजट में दिखेगी सख्ती, पीएम ने कहा आम जनता को नहीं चाहिए मुफ्त की चीज

Vijay Shrer

ऑनलाइन शॉपिंग में हो रही धोखाधड़ी, हर तीसरे ग्राहक को मिल रहा नकली सामान

Rani Naqvi