featured Breaking News देश यूपी

यूपी में आईएएस अफसरों के घर छापेमारी

y 7 यूपी में आईएएस अफसरों के घर छापेमारी

उत्तर प्रदेश। यूपी के लखनऊ में कई आईएएस, आइपीएस अफसरों के घर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई हैं जिसमें 2 आईएएस और 2 आइपीएस अफसर शामिल हैं। मेरठ में ममता शर्मा के घर भी छापा पड़ा हैं यूपी में इनकम टैक्स ड‌िपार्टमेंट ने छापेमारी की कार्रवाई की है। प्रदेश के कई आईएएस अफसरों के अलग-अलग ठ‌िकानों पर छापे की सूचना है। विशेष सचिव कारागार सत्येंद्र सिंह, डायरेक्टर हेल्थ विमल कुमार उनकी पत्नी ममता शर्मा के घर भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची।

y 7 यूपी में आईएएस अफसरों के घर छापेमारी

ममता शर्मा मेरठ में आरटीओ हैं। ममता शर्मा का मेरठ वाला घर बंद म‌िला तो टीम को वापस लौटना पड़ा। उनके मैनपुरी आवास पर भी छापा मारा गया। वहीं सत्येंद्र स‌िंह के लखनऊ के तीन ठ‌िकानों पर छापेमारी की गई उनके गाज‌ियाबाद में भी दो घर हैं। इस तरह से करीब सात अफसरों के लगभग 15 ठ‌िकानों पर छापेमारी की सूचना है।
Ias अफसरों को देना होगा संपति का ब्यौरा

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही राज्य के मंत्रियों से संपत्ति का ब्यौरा मांगा था। सीएम योगी ने आईएएस अफसरों से भी संपत्ति का ब्योरा देने के सख्त निर्देश दिए थे सीएम योगी ने आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए पहले समय सीमा 15 अप्रैल रखी थी जिसे बढ़ा कर अब 25 अप्रैल कर दिया गया था।

Related posts

सीएम पलानीसामी ने जीता विश्वासमत, शक्ति परीक्षण से पहले हंगामा

Rahul srivastava

Sonia Gandhi Corona Positive: सोनिया गांधी को एक बार फिर हुआ कोरोना

Nitin Gupta

युवा ब्राह्मण समाज ने लगाया भण्डारा, परशुराम जन्माेत्सव पर तेजगढ़ी पर हुआ अन्नदान

bharatkhabar