बिज़नेस

राज्यसभा सचिवालय में 115 पदों पर निकली भर्ती

महिला 79 राज्यसभा सचिवालय में 115 पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली। राज्यसभा सचिवालय ने नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इन नौकरियों के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ये नौकरियां संसदीय इंटरप्रेटर अंग्रेजी, हिन्दी संसदीय इंटरप्रेटर उड़िया, असिस्टेंट लेजिस्लेटिव, कमिटी, प्रोटोकॉल, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, सुरक्षा सहायक ग्रेड-2 सचिवालय सहायक अग्रेंजी, सचिवालय सहायक हिन्दी, सचिवालय सहायक उर्दू ट्रांसलेटर और पूर्फ रीडर के लिए हैँ।

महिला 79 राज्यसभा सचिवालय में 115 पदों पर निकली भर्ती
rajyasabha sachiwlay

इस जॉब का नोटिफिकेशन http://rajyasabha.nic.in/ पर उपलब्ध है इस फार्म को भरने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2017 है संसदीय इंटरप्रेटर अंग्रेजी, हिन्दी इंग्लिश इंटरप्रेटर के लिए इंग्लिश में मास्टर ड्रिग्री होनी चाहिए और हिन्दी इंटरप्रेटर में अप्लाई करने के लिए हिन्दी मीडियम में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
http://rajyasabha.nic.in/rsnew/rss_recruitment/advertisement1_2017.pdf

संसदीय इंटरप्रेटर ओडिया डिग्री स्तर तक ओडिया में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट लेजिस्लेटिव कमिटी प्रोटोकॉल, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बैचलर डिग्री।

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी): बैचलर की डिग्री और अंग्रेजी में 80 वर्ड्स प्रति मिनट की न्यूनतम शॉर्टहैंड स्पीड होनी चाहिए

 

Related posts

बिस्किट खाने में नंबर वन है महाराष्ट्र के लोग

kumari ashu

सरकारी बैंकों को लग रहे हैं लगातार झटकें, नुकसान तीन गुना बढ़ा

Rani Naqvi

जानिए: कैसे अपने खाते में करें फोन नम्बर को अपडेट

Rani Naqvi