featured Breaking News देश

कई खूबियों के साथ आरबीआई लाएगा 100 रुपये के नए नोट

100 rupees note कई खूबियों के साथ आरबीआई लाएगा 100 रुपये के नए नोट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला लेने के बाद रिजर्व बैंक द्वारा 500 के नए नोट लाए गए थे। अब रिजर्व बैंक 100 रुपये का नया नोट लाने की तैयारियां कर रहा है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी श्रंखला-2005 में 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा।

100 rupees note कई खूबियों के साथ आरबीआई लाएगा 100 रुपये के नए नोट

आरबीआई द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 100 रुपये के नए नोट में इंसेट लेटर ‘R’ दोनों नंबर पैनलों में होगी। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इतना ही नहीं इस नोट के पीछे साल 2017 का प्रिटिंग डेट भी छापा जाएगा।

क्या होगी खासियत

100 के नए नोट में नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा।

इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे।

बताया यह भी जा रहा है कि 100 के नए नोट जारी करने के बाद रिर्जव बैंक 50 और 20 रुपये के नए नोट भी ला सकता है। अभी इस पर विचार चल रहा है।

Related posts

आज तजाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,

mahesh yadav

खुलासा: राम रहीम को पुलिस की गिरफ्त से फरार कराकर विदेश भेजने की थी तैयारी

Pradeep sharma

नदी में बस गिरने से 3 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत

Rahul