खेल

अभ्यास मैच में रायडू का शतक, धोनी व युवराज के अर्धशतक

prectice अभ्यास मैच में रायडू का शतक, धोनी व युवराज के अर्धशतक

मुंबई। इंग्‍लैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर हाथ खोले। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ‘ए’ की ओर से अंबाती रायडू ने शतक (100 रन रिटायर), शिखर धवन ने 63, युवराज सिंह ने 56 और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आतिशी 68 रन बनाए। धोनी ने क्रिस वोक्स के आखिरी ओवर में 23 रन बनाए। भारत-ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए।

prectice अभ्यास मैच में रायडू का शतक, धोनी व युवराज के अर्धशतक

कप्‍तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का संभवत: यह अंतिम मैच है। धोनी ने हाल ही में शॉर्टर फॉर्मेट की टीम की कप्‍तानी छोड़ने का फैसला लिया है। धोनी को कप्‍तानी करते हुए देखने के लिए अधिक से अधिक लोग पहुंचे, इसलिए क्रिकेट प्रशंसकों को यह मैच देखने के लिए फ्री में एंट्री दी गई। गौरतलब है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले आयोजित हो रहे इन मैचों में मेहमान टीम और टीम इंडिया में शामिल किए गए खिलाड़ियों को अभ्‍यास का मौका मिल सकेगा। इसमें धोनी के अलावा युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या शामिल हैं।

Related posts

मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड ने बनाया 400 रन का बड़ा स्कोर

Anuradha Singh

फीफा अध्यक्ष ने पीएम को लिखा खत, विश्व कप के आयोजन के लिए दी बधाई

Breaking News

विराट कोहली ने दिया फैंस को झटका, लिया टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला

Kalpana Chauhan