उत्तराखंड

गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होगा रावत सरकार का अंतिम विधान सभा सत्र

govind singh गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होगा रावत सरकार का अंतिम विधान सभा सत्र

देहरादून। उत्तराखंड सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम सत्र नये विधान सभा भवन में कराने को लेकर अब खासा संजीदा दिखाई दे रही है। इसके लिए रातों दिन तैयारियां चल रहीं हैं। लगातार सूबे के स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल कार्य की समीक्षा और मानीटरिंग देख रहे हैं।

govind-singh

 

सरकार का आखिरी विधान सभा सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में कराया जाना तय हुआ है। इसी बावत लगातार तैयारियां पूरे सबाब पर हैं। इन्हीं तैयाौरियों को लेकर स्पीकर कुंजवाल ने शुक्रवार को कई विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा मीटिंग के बाद स्पीकर कुंजवाल ने बताया कि तय वक्त पर सभी इंतजाम पूरे हो जायेंगे साथ ही पूरे विधान सभा सत्र के दौरान किसी भी तरह की कोई कमी या असुविधा नहीं होगी।

गैरसैंण के भराड़ीसैंण में हो रहे अन्तिम विधान सभा सत्र के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि वहां आने वाले लोगों के किसी भी तरह की सत्र के दौरान बिजली, पानी और आवासीय असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सारी तैयारियां चाक चौबंद पहले से ही कर ली जानी चाहिए।

Related posts

केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को ना हो किसी तरह की परेशानी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया जायजा

Rahul

अल्मोड़ा: बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस, बैठक कर कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Rahul

उत्तराखंड में सीएम रावत ने मंगाई 240 ऑस्ट्रेलियन भेड़,  भेड़ पालन और ऊन के कारोबार को मिलेगा बढ़ावा

Rani Naqvi