उत्तराखंड

रावत सरकार की कैबिनेट में पास हुए 30 अहम प्रस्ताव

cm rawat रावत सरकार की कैबिनेट में पास हुए 30 अहम प्रस्ताव

देहरादून। प्रदेश की रावत सरकार ने चुनाव के पहले लगातार सूबे में योजनाओं और परियोजनाओं को लेकर सरकार के मनसूबों को जनता के बीच लाने की योजना बनाई है। जिसके लिए सरकार ने कैबिनेट की बैठक आहुत की । इस बैठक में 30 से अधिक परियोजनाओ और योजनाओं को हरी झण्डी दिखाई गई।

cm-rawat

MSME विभाग को मिली मंजूरी दी गई वहीं प्रदेश में ब्रांडेड शहद पर 5 प्रतिशत टैक्स और स्थानीय शहद करमुक्त कर दिया गया है।केबल और डीटीएच युक्त होटलों को नहीं देना होगा मनोरंजन कर इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक के स्टाम्प ड्यूटी में छूट का प्राविधान रखा गया है। दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मियों के विनियमितीकरण की तारीखों को बढाया गया है।इसके साथ किसानों का बकाया शीघ्रता से देने का भी प्राविधान रखा गया है।

इसके अलावा रावत कैबिनेट ने सूबे के विकास और जनता के लाभ के लिए कई अन्य मसौदों पर भी विचार करते हुए उनके अनुपालन की योजना को मंजूरी दी है। सरकार लगातार चुनाव को लेकर जनता के बीच एक साफ छवि के साथ एक गुड गवर्नेंस के तौर पर आने के लिए अलग-अलग तरीकों से जनता को रिझाने में लगी हुई है।

Related posts

बीट वाचर को गोलियों से भूना, वन कर्मियों ने अंतिम संस्कार के समय दी सलामी

bharatkhabar

उच्च शिक्षा परिषद की पांचवी बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की

Rani Naqvi

 उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा,पिकअप वाहन कल्पगंगा नदी में गिरा

rituraj