खेल

घरेलू सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने ”सर” जडेजा

jadeja घरेलू सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने ''सर'' जडेजा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को घरेलू सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।

जडेजा को खेल वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक पोल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। पिछले साल सितंबर से मार्च के बीच घरेलू सत्र में भारत ने 13 टेस्ट खेले जिसमें जडेजा ने गेंद से 22.83 की औसत से विकेट चटकाने के अलावा 42.76 की औसत से रन बनाए।

jadeja घरेलू सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने ''सर'' जडेजा

ईएसपीएनक्रिकइंफो के 20500 से अधिक पाठकों के 65 प्रतिशत लोगों ने जडेजा को अपना मत दिया। विशेषज्ञ पैनल के 10 सदस्यों में से छह ने जडेजा को वोट दिया। पैनल के सदस्यों में भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर, अजित अगरकर और आकाश चोपड़ा शामिल थे। क्रिकेट वेबसाइट के पोल में पाठकों और विशेषज्ञों ने अलग अलग वोटिंग की। बता दें कि उमेश यादव ने पिछले 11 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं।

तेज गेंदबाज उमेश यादव को सत्र का सर्वश्रेष्ठ सहयोगी खिलाड़ी चुना गया। इंग्लैंड के हसीब अहमद सत्र में पदार्पण करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट सत्र का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट चुना गया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ सत्र के सर्वश्रेष्ठ मेहमान खिलाड़ी बने। विशेषज्ञों के पैनल के सभी 10 सदस्यों ने स्मिथ के पक्ष में वोट किया जबकि 17900 से अधिक पाठकों के 92 प्रतिशत वोट स्मिथ को मिले। सत्र की सर्वश्रेष्ठ पारी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर पाठकों और विशेषज्ञों के पैनल के बीच मतभेद रहे।

Related posts

आईपीएल: मुंबई ने पंजाब को चटाई धूल, छह विकेट से जीता मैच

lucknow bureua

दिल्ली के स्माग से दूर धर्मशाला में होगा वनडे मैच, शास्त्री बोले यहां खुलकर लो सांस

Breaking News

फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स के बीच चैरिटी फुटबॉल मैच ड्रॉ

bharatkhabar