खेल

रणजी ट्रॉफी : झारखंड की सौराष्ट्र पर एक पारी और 46 रनों की जीत

jhanrkhand रणजी ट्रॉफी : झारखंड की सौराष्ट्र पर एक पारी और 46 रनों की जीत

अगरतला| झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर में तीसरे दिन मंगलवार को सौराष्ट्र को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। सौराष्ट्र की ओर से सभी विकेट गंवाकर पहली पारी में बनाए गए 277 रनों के जवाब में झारखंड ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी पहली पारी में 467 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था।

jhanrkhand

झारखंड ने इसके बाद अपने दमदार गेंदबाजों की बदौलत सौराष्ट्र की दूसरी पारी 144 रनों पर समेट कर जीत हासिल की। इस जीत के साथ उसने अपने खाते में सात अंक जोड़ लिए।झारखंड के लिए पहली पारी में इशांक जग्गी (173) और इशान किशन (136) ने सबसे अधिक रन बनाए, वहीं सौरभ तिवारी ने 61 रनों का अहम योगदान दिया। टीम के लिए आशीष कुमार ने कुल सात और शाबाद नदीम ने पांच विकेट लिए।

सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में कप्तान जयदेव शाह (51) और प्रेरक मांकड (96) ने सबसे अधिक रन बनाए। हालांकि, दूसरी पारी में दोनों ने कुछ खास कमाल नहीं किया।

Related posts

श्रीसंत ने किया फिक्सिंग पर खुलासा, बोले BCCI 13 खिलाड़ियों को बचा रही है

Rani Naqvi

बालाजी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट को ‘बाय-बाय’

Rahul srivastava

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का खेलना तय, 8 मई को होगा टीम का एलान

yogesh mishra