Breaking News featured देश

रामजन्म भूमि- बाबरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा अंतिम सुनवाई

court रामजन्म भूमि- बाबरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा अंतिम सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज विवादित रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद स्वामित्व विवाद पर अंतिम सुनवाई शुरु होगी। हाईकोर्ट के फैसले के अलावा जो दूसरे कानूनी बिंदू हैं उस पर कोर्ट सुनवाई कर सकती है। सुनवाई करने वाली बेंच में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस.अब्दुल नजीर भी होंगे।

बता दें कि ये केस 68 साल पुराना है और इसको लेकर कई तरह के विवाद हो चुकें हैं। महंत धर्मदास का कहना है कि सभी सबूत, रिपोर्ट मंदिर के पक्ष में है। हाईकोर्ट के फैसले में जमीन का बंटवारा किया गया है जो हमारे साथ उचित न्याय नहीं है।

 

court रामजन्म भूमि- बाबरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा अंतिम सुनवाई

गौरतलब है कि महंत ने फिर इस बात पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि ढांचे से पहले भी मंदिर था और मस्जिद का जानबूझकर निर्माण किया गया था। जहां हिंदूओं को राम मंदिर बनाना है तो वहीं मुस्लमान भी इस बात से पीछे नहीं हट रहे।

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का कहना है किविवादित जगह पर राम मंदिर बने, रही बात मस्जिद की तो लखनऊ या फैजाबाद में मस्जिद अमन बने। वहां मुस्लिम भाई नमाज अदा करें। वो अमन और भाईचारे के साथ रहने की बात पर जोर देते हैं।

बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था और इसके बाद सांप्रदायिक दंगों ने कई घर तबाह कर दिए। 1994 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस पर केस चलाना शुरु किया। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित बीजेपी और आरएसएस के कई नेताओं के खिलाफ आपराधिक केस चलाने का आदेश दिया।

योगी के यूपी सीएम बनने के बाद शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि विवादित स्थल पर राम मंदिर बनना चाहिए और मस्जिद का निर्माण वहां से थोड़ी दूरी पर हो जाना चाहिए।

Related posts

कागजों में मिला बिजली का कनेक्शन और बिना कनेक्शन तीन महिने बाद आ गया 955 रुपये का बिल

rituraj

संभलः पुलिस ने चैकिंग के दौरान बरामद किए 36 किलो चांदी के आभूषण

kumari ashu

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों की समीक्षा की

Rani Naqvi