Breaking News featured देश

राष्ट्रपति लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद बोले रामनाथ कोविंद

RAM NATH KOBIND NAMINATION1 राष्ट्रपति लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद बोले रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली। राष्ट्रपति लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद हैं। रामनाथ कोविन्द  ने कहा कि मैं इस पद की गरिमा बनाए रखूगा संविधान की सर्वोपरिता बनाएं रखना हमारा कर्तव्य हैं। साथ ही ये भी कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनिती से ऊपर हैं।  समर्थन करने वाले दलों का आभार जताया।रामनाथ कोविन्द ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा। कोविन्द ने कहा की पद की गरिमा बनाए रखूंगा कुपछ ही वर्षों में हम आजादी के 75 साल पूरे होंगे इसके लिए हमें अभी से तैयार होना होगा।

RAM NATH KOBIND NAMINATION1 राष्ट्रपति लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद बोले रामनाथ कोविंद

इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी साथ थे।

सूत्रों के अनुसार भाजपा शासित राज्यों के सीएम के अलावा तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव भी नामांकन के दौरान मौजूद थे। पीएम मोदी कोविंद के पहले प्रस्तावक बने।  थोड़ी देर बार एनडीए की अहम बैठक होगी, जिसमें उनका स्वागत किया जाएगा।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, नामांकन पत्र के चार सेट तैयार किए गए थे। जिन पर पीएम मोदी, शाह, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के हस्ताक्षर हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि सभी नामांकन पत्रों के सेट जमा करवाना ज़रूरी नहीं है| कुछ सेट बाद में भी जमा करवाये जा सकते हैं।

योगी ने साधा कांग्रेंस पर निशाना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति का विकास है हमारी पार्टी उसी पर आगे बढ़ रही है रामनाथ कोविन्द को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

योगी ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाना ही था तो वह पिछली बार भी बना सकते थे क्योंकि बीजेपी ने कोविन्द जी का नाम आगे किया इसलिए लोगों को लड़वाने के लिए कांग्रेस ने मीरा कुमार का चुनाव किया।

Related posts

फ्रांस के बार में भीषण आग, 13 लोगों की मौत

bharatkhabar

लोकसभा व राज्यसभा टीवी को मिलाकर बने ‘संसद टीवी’ का प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ

Neetu Rajbhar

केंद्र पर राहुल गांधी का तंज, वैक्सीन के बजाय ब्लू टिक के लिए लड़ रही सरकार

pratiyush chaubey