मनोरंजन

राम गोपाल ने ट्विटर पर की ‘न्यूक्लियर’ फिल्म की घोषणा

ra राम गोपाल ने ट्विटर पर की 'न्यूक्लियर' फिल्म की घोषणा

चेन्नई। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने सोमवार को एक नए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘न्यूक्लियर’ की घोषणा अपने सोशल अकाउंट पर की। उनहोंने बताया कि “मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘न्यूक्लियर’ 340 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। ” उन्होंने ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी साझा किया। जिसमें कहा गया, “एक परमाणु बम मुंबई में तस्करी के जरिए लाया गया। इसके बदले कश्मीर को खाली किए जाने की मांग की जा रही है। पाकिस्तान इसमें खुद के शामिल होने से इनकार करता है। अमेरिका मामले में दखल देता है। इसमें लाखों लोगों का जीवन दांव पर लगा है। ”

एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने फिल्म के अमेरिका, चीन, रूस, यमन और भारत में फिल्माएं जाने की बात कही। वर्मा के साझा किए गए एक दूसरे पोस्टर में लोग एक बम विस्फोट में इधर-उधर धुएं की वजह से दौड़ रहे हैं। फिल्म का निर्माण सीएमए ग्लोबल द्वारा किया जाएगा। इसमें अमेरिकी, चीनी, रूसी और भारतीय अभिनेता होंगे। वर्मा और सीएमए ग्लोबल 15 फिल्मों में साथ काम करने का एक समझौता किया है। ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में दे चुके निर्माता राम गोपाल वर्मा ने कहा, ” ‘न्यूक्लिर’ की शुरुआत ‘सरकार 3’ और दूसरी फिल्मों के अनुबंध पूरे होने के बाद होगी। “

Related posts

सचिन के खेल से मेरे शो की टीआरपी हो जाती थी कम: एकता कपूर

Rani Naqvi

फन्ने खां का टीजर आया सामने, ऐश्वर्या बनीं रॉकस्टार, अनिल का ये किरदार

mohini kushwaha

कंगना बनी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई…

Anuradha Singh