यूपी

शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर

सपा शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर

मेरठ। राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर आज शहीद दिवस के मौके पर मेरठ पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी, नागर ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया, और कहा जिस तरह अधिकारियों के तमाम दौरों के बाद भी सहारनपुर में बवाल हुआ, उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर से सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

सपा शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर

इतना ही नहीं बीते सीएम दौरे के दौरान ही मेरठ में लूटपाट तोड़फोड़ हुई, इससे प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खुल गई, उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सपा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को वादे पुरे करने का टाइम दे रखा है, इसलिए वो विपक्ष में रहकर कुछ नहीं बोल रहे है, लेकिन सपा का विपक्ष काफी मजबूत है, और समय आने पर अपना रोल निभाएगी।

वहीं सपा सरकार में हुई गुंडागर्दी पर बोलते हुए कहा कि मीडिया ने सपा की लाल टोपी को गुंडागर्दी का नाम दे दिया था, लेकिन इस समय केसरिया रंग खुलकर गुंडागर्दी पर उतरा हुआ है, ऐसे में वो इसका विरोध करेंगे। इसके आलावा उन्होंने सपा को मज़बूत करने की बात भी कही। इस मौके पर एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, अतुल प्रधान, आदिल चौधरी सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

rp shanu शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागरशानू भारती,संवादाता

Related posts

यूपी के डिप्‍टी सीएम बोले- ‘300 पार’ के नारे के साथ चुनाव में उतरेगी BJP

Shailendra Singh

विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में दो और शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने की उम्मीद, जाने चर्चा में है कौन से नाम

Neetu Rajbhar

लखनऊ में व्यापारियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज  

Shailendra Singh