यूपी

राज्य रानी एक्सप्रेस दुर्घटना, मेरठ स्टेशन पर कंट्रोल रुम से लोग ले रहे हैं मदद

Meerut राज्य रानी एक्सप्रेस दुर्घटना, मेरठ स्टेशन पर कंट्रोल रुम से लोग ले रहे हैं मदद

मेरठ। मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस रामपुर के पास शनिवार सुबह पटरी से उतर गई है जिसके बाद मेरठ में भी कंट्रोल रू. स्थापित कर दिया गया है। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है लोग अपने परिजनों को पूछने के लिए स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। स्टेशन ने लोगों की परेशानी का ध्यान रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कंट्रोल रूम में स्थापित कर दिया है, साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जो 01212401215 है।

Meerut राज्य रानी एक्सप्रेस दुर्घटना, मेरठ स्टेशन पर कंट्रोल रुम से लोग ले रहे हैं मदद

रेलवे स्टेशन पर बाकायदा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिस पर 2 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही तीन फोन नंबर जारी किए गए हैं। अधिकारियों की माने तो अभी तक घटनास्थल से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आ रहा है लेकिन उसके बावजूद भी कंट्रोल रूम लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है ताकि लोगों की परेशानी का ध्यान रखा जा सके, साथ ही रेल हादसे में घायल होने वाले लोगों का ब्योरा समय से उनके घर वालों तक पहुंचाया जा सके।

rp shanu bharti राज्य रानी एक्सप्रेस दुर्घटना, मेरठ स्टेशन पर कंट्रोल रुम से लोग ले रहे हैं मदद -शानू भारती, संवाददाता मेरठ

Related posts

जाने क्यूं, गृह प्रवेश से पहले एक बार फिर बदली सीएम हाउस की नेम प्लेट!

Anuradha Singh

माया के हमले का साध्वी उमा भारती ने दिया करारा जबाब

piyush shukla

UP: मोहर्रम पर जुलूस-ताजिया की इजाजत नहीं, पुलिस प्रशासन की गाइडलाइन जारी

Shailendra Singh