मनोरंजन

पक्की हो गई बात, 31 दिसंबर से राजनीति में कदम रखेंगे रजनीकांत

rajni पक्की हो गई बात, 31 दिसंबर से राजनीति में कदम रखेंगे रजनीकांत

चेन्नई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने के कयास पर अब पूर्ण विराम लग गया है। रजनीकांत ने अपने फैंस से मुलाकात की और बताया कि 31 दिसंबर से वो राजनीति में एंट्री कर रहें हैं।तमिल के सुपरस्टार रजनी अन्ना ने कहा कि मैं राजनीति में नया नहीं हूं, हालांकि थोड़ा लेट जरुर हूं। मेरी एंट्री जीत के बराबर है।

 

rajni पक्की हो गई बात, 31 दिसंबर से राजनीति में कदम रखेंगे रजनीकांत

रजनीकांत तमिल में एक नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड हैं।थलाइवा के नाम से मशहूर रजनी अन्ना से मिलने करीब 18 जिलों से लोग आए थे। करीब 1000 फैंस ने अपने सुपरस्टार से मुलाकात की।हाल ही में रजनीकांत ने कहा था कि नए साल के मद्देनजर 26 दिसंबर से 6 दिन के प्रोग्राम के तहत वह अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे।तय कार्यक्रम के अनुसार, उनका 31 दिसंबर को अपने प्रशंसकों से मिलने का आखिरी दिन होगा।

बता दें की रजनीकांत के राजनीति में आने की चर्चा बहुत पहले से हो रही थी। पहले सुनने में आ रहा था कि उनकी एंट्री की घोषणा उनके जन्मदिन पर होगी, लेकिन ऐसा हुआ नही। इसके बाद अब ये सामने आ रहा है कि नए साल में राजनीति में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। अब तमिल की राजनीति में गर्माहट बढ़ने के आसार हैं।

Related posts

‘डांसर अंकल’ के डांस मूव्स की कायल हुई ये विदेशी लड़की, साथ में पोस्ट की वीडियो

rituraj

24 साल की बंगाली एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा का निधन, 2 बार पड़ा दिल का दौरा

Rahul

15 नवम्बर को सिनमाघरों में धूम मचायेगी फिल्म ‘बागपत का दूल्हा’

Trinath Mishra