featured देश

अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा- सुपरस्टार रजनीकांत

rajnikant अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा- सुपरस्टार रजनीकांत

चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार को राजनेताओं पर कहा कि राजनीती में अच्छे नेता तो मौजूद हैं पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार है। रजनीकांत ने चेन्नई में अपने प्रशंसकों की भीड़ को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि यह उनके राजनीति में आने का उपयुक्त समय नहीं है। उन्होंने प्रशंसकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, “मेरा अपना पेशा है, अपना काम है।

rajnikant अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा- सुपरस्टार रजनीकांत

मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके पास भी अपने काम हैं। जाइये और अपने काम कीजिए। हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा।

इससे पहले बुधवार को प्रशंसकों के साथ एक फोटो सत्र के बाद उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा था, “अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा।” अभिनेता ने साथ ही स्पष्ट किया कि वह राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ हैं, किसी नेता के नहीं।

उन्होंने कहा, “हमारे पास (एमके) स्टालिन, अंबुमणि (रामदास) और सीमन जैसे अच्छे नेता हैं। लेकिन जब राजनीतिक व्यवस्था ही खराब हो और लोकतंत्र में गिरावट आ गई हो तब हम क्या करें। इस व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। तभी यह देश फलेगा-फूलेगा।”

Related posts

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

rituraj

BCCI की 89वीं सालाना बैठक आज, बोर्ड ने जनरल मैनेजर केवीपी राव को नौकरी छोड़ने को कहा-

Aman Sharma

समय से पहले बजट पेश करने से रोकने का कानून नहींः न्यायालय

Rahul srivastava