Breaking News राजस्थान राज्य

राजस्थान : बस्सी में तनाव जारी, ताजिए को कुएं से निकालने को लेकर बड़ा तनाव

download राजस्थान : बस्सी में तनाव जारी, ताजिए को कुएं से निकालने को लेकर बड़ा तनाव

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौडगढ़ के कस्बे बस्सी में मोहर्रम का जलूस निकालने को लेकर भड़का तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बता देें कि जलूस के बाद कुएं में ठंड़ा होने के लिए डाले गए ताजिया को बाहर निकालने के बाद माहौल एक बार फिर गरमा गया है। ताजिया निकालने के बाद समुदाय विशेष के लोग एक जगह पर एकत्रित हो गए, लेकिन बस्सी पुलिस की समझदारी से तनाव को हिंसा में बदलने से रोक लिया गया। पुलिस ने तनाव कम करने के लिए ताजिया को बापस कुएं में डाल दिया। वहीं पुुलिस ने मामल दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कस्बे में तनाव के चलते पिछले एक हफ्ते से पुलिस बल तैनात है।

download राजस्थान : बस्सी में तनाव जारी, ताजिए को कुएं से निकालने को लेकर बड़ा तनाव

मिली जानकारी के मुकाबिक बस्सी कस्बे में एक सप्ताह पहले मोहर्रम पर जुलूस निकालने के दौरान विवाद के बाद तनाव खड़ा हो गया था, जिसके चलते तीन बजारों को बंद कर दिया गया था। वहीं  एहतियातन को देखते हुए कस्बे में  पुलिस, आरएसी और एमबीसी के दल अभी भी तैनात है। बता दें कि जुलूस के बाद लोगों ने ताजियों को एक कुएं में ठंडा करने के लिए डाला था। गुरुवार रात किसी ने एक ताजिए को बाहर निकाल दिया। इसकी सूचना मिलने पर समुदाय विशेष के लोग रात में वहां एकत्रित हो गए।

जानकारी के मुताबिक इससे तानाव एक बार फिर अशांत होने की आशंका हुई। सूचना मिलते ही वहां पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों से समझाइश कर ताजिए को पुन: कुएं में डाला गया। बस्सी थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि पुलिस ने सिराजुद्दिन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है। जांच के बाद बस्सी निवासी कैलाश पुत्र किशनलाल माली को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे है।

Related posts

भाजपा सांसद की पत्नी ने कहा: आजम की भैंस खोजी, अब मेरा कुत्ता ढूंढो

bharatkhabar

राहुल गांधी ने किया दिग्गज नेता कमलनाथ को मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

Rani Naqvi

रूस ने अमेरिका के न्यू स्टार्ट के प्रस्तावों को किया खारिज: रयाबकोव

Samar Khan